'शानदार गेंदबाजी की भैया...' वरुण चक्रवर्ती ने बॉलीवुड सुपरस्टार के पोस्ट पर किया मजेदार कमेंट; फैंस हुए कंफ्यूज
वरुण चक्रवर्ती ने बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के मजे ले लिए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चक्रवर्ती ने अपने चक्रव्यूह में ट्रेविस हेड को फंसाया और भारत को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर धवन ट्रेंड करने लगे। वरुण चक्रवर्ती ने वरुण धवन की फोटो पर कमेंट करते हुए मजे ले लिए। चक्रवर्ती ने लिखा क्या बॉलिंग की भइया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वरुण चक्रवर्ती ने मंगलवार, 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की सबसे बड़े खतरे का विकेट लेकर जीत आसान कर दी थी। चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर भारत की झोली में जीत डाल दी थी। बाकी का रहा सहा काम भारतीय बल्लेबाजों ने कर दिया। वहीं, जब बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने एक पोस्ट की तो चक्रवर्ती ने कमेंट कर महफिल लूट ली।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चक्रवर्ती की गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर वरुण धवन भी ट्रेंड कर रहे थे। इसके एक दिन बाद, 5 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर चक्रवर्ती ने धवन को भइया बता दिया। साथ ही तारीफ करते हुए धवन को भइया बता दिया। चक्रवर्ती के कमेंट कर करने के बाद धवन की यह पोस्ट वायरल हो गई।
चक्रवर्ती ने लिए धवन के मजे
भारतीय स्टार स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'क्या गेंदबाजी की भइया।' गौरतलब हो कि मिस्ट्री स्पिनर्स के नाम से प्रसिद्ध वरुण चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच में भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। वरुण ने ट्रेविस हेड का विकेट चटकाया। हेड ने वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था और भारतीय फैंस को गहर जख्म दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए दो विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती 10 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट चटकाए। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में पांच विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से पांच विकेट लेने वाले मात्र तीसरे गेंदबाज बने थे। इससे पहले रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी यह कमाल कर चुके थे।

चार विकेट से दी मात
मैच की बात करें तो विराट कोहली के 84 रन और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। 9 मार्च को भारतीय टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विनर से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।