IND vs AUS: विराट कोहली की पारी ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, भारतीय टीम 5वीं बार Champions Trophy के फाइनल में
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। 9 मार्च को भारतीय टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विनर से होगा। भारत की ओर से विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली के 84 रन और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। ऐसे में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। विराट कोहली मुकाबले के हीरो रहे।
9 मार्च को भारतीय टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विनर से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है।
KL RAHUL FINISHES OFF IN STYLE!!!!! 🇮🇳
What a moment, what a win as #TeamIndia qualify for the #ChampionsTrophy final for the 5th time! 👏#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 SUN, 9th March, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start… pic.twitter.com/ymcT8TwJdA
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 264 रन
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए। हालांकि, वह अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए। श्रेयस अय्यर के रॉकेट थ्रो ने उन्हें पवेलियन भेजा।
कूपर का नहीं खुला खाता
कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही और डेब्यू मैच खेल रहे कूपर कोनोली का खाता नहीं खुला। भारतीय टीम की सबसे बड़ी हेडेक ट्रेविस हेड ने भी बड़ी पारी नहीं खेली। हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 29, जोस इंग्लिस ने 11 और ग्लेन मैक्सवेल ने 7 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा की झोली में 2-2 विकेट आए। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या े नाम भी 1-1 विकेट रहा।
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙎 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/k67s4fLKf3
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
गिल ने बनाए 8 रन
जवाब में भारतीय टीम को औसत शुरुआत मिली। कप्तान रोहित शर्मा ने एक झोर से बाउंड्री लगाना शुरू किया तो शुभमन गिल ने संयमित बल्लेबाजी की। हालांकि, गिल ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 43 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। रोहित शर्मा ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 गेंदों पर 28 रन बनाए।
फिफ्टी से चूके अय्यर
2 विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। 27वें ओवर में एडम जैम्पा ने अय्यर को बोल्ड किया। श्रेयस फिफ्टी से चूक गए और उन्होंने 62 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 30 गेंदों का सामना किया और 27 रन बनाए।
शतक से चूके विराट कोहली
शतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली चूक गए। उन्होंने 98 गेंदों का सामना किया और 84 रन बनाए। इस दौरान विराट के बल्ले से 5 चौके निकले। 48वें ओवर में हार्दिक पांडया कैच आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों पर 28 रन ठोके। केएल राहुल 34 गेंदों पर 42 रन और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट चटकाए।
For his 84(98) and guiding #TeamIndia in the chase, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/Xt2GAKVIPs
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली का शतक अधूरा, लेकिन काम पूरा, जीत के मुहाने पर टीम को पहुंचा आउट हुए किंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।