Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट-रोहित नहीं, बुमराह भी 3 टेस्‍ट खेले; दिग्‍गजों ने की भारतीय टीम की तारीफ, सिराज की गेंदबाजी को सराहा

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:53 PM (IST)

    द ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल करने के बाद पूर्व गेंदबाज वरुण आरोन ने कहा कि शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम ने बदलाव के दौर से गुजरने के बावजूद अच्‍छा प्रदर्शन किया। गिल की कप्‍तानी वाली टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने सीरीज में बराबरी की। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। द ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल करने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कहा कि शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम ने बदलाव के दौर से गुजरने के बावजूद अपनी असली क्षमता का प्रदर्शन करके सभी संदेहों को दूर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी पारी में 374 रन चेज करने उतरी इंग्‍लैंड टीम 367 रन ही बना सकी। सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। 6 रनों से मिली यह जीत भारत की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम अंतर से मिली जीत भी है।

    बदलाव के दौर से गुजर रही टीम

    वरुण आरोन ने कहा, "असाधारण उपलब्धि, खासकर जब टीम बदलाव के दौर से गुजर रही हो। किसने सोचा था कि बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम इस तरह का प्रदर्शन करेगी? यह एक बहुत ही खास जीत थी।"

    आरोन ने कहा, "सिराज ने अविश्वसनीय गेंदबाजी की। 80 ओवर पुरानी ड्यूक्स गेंद से सब कुछ दांव पर लगा था। इस जीत के लिए इतना दिल, इतना समर्पण। इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह एक महत्वपूर्ण टेस्ट जीत है, खासकर इसलिए क्योंकि शुभमन गिल के नेतृत्व में यह पहली जीत थी।"

    विराट-रोहित टीम में नहीं

    उन्‍होंने कहा, "विराट के न होने, रोहित के न होने और बुमराह के सिर्फ तीन टेस्ट खेलने से कई तरह की शंकाएं थीं। मुझे लगता है कि उन्होंने सब कुछ, बल्कि सबसे बढ़कर, सभी शंकाओं को दूर कर दिया है। यही इस भारतीय टीम की खासियत है। वे एक बेहतरीन टीम हैं।"

    सिराज ने लिए सबसे ज्‍यादा विकेट

    सिराज ने 32.43 की औसत से 23 विकेट लिए। वह सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। भारत के पूर्व क्रिकेटर और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने सिराज के मैच जिताऊ प्रदर्शन के बारे में बात की। उन्‍होंने कहा, "यह पूरी तरह से जुनून है, यह पूरी तरह से स्किल है। यह सब टीम के लिए अपना शरीर दांव पर लगाने की प्रतिबद्धता के साथ आता है, चाहे कुछ भी हो। सिराज हमेशा एक ऐसा खिलाड़ी है जो मुश्किल दौर से गुजरने के लिए तैयार रहता है।"

    लंबे स्पैल फेंकने में खुश रहता है

    बांगर ने कहा, "उसे हमेशा नई गेंद नहीं मिलती, लेकिन वह पुरानी गेंद से और लंबे स्पैल फेंकने में खुश रहता है। वह पहला या आखिरी सत्र हो, या किसी टीम को ऑल आउट करने की कोशिश कर रही हो। मुझे लगता है कि आप उसके सामने कोई भी स्थिति रखें और वह अपना हाथ ऊपर उठाता है और बस गेंद अपने हाथ में चाहता है।"

    यह भी पढ़ें- ICC WTC Points table update: भारत ने द ओवल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, प्‍वाइंट्स टेबल में हुआ जबरदस्‍त बदलाव

    यह भी पढ़ें- 'टेस्‍ट क्रिकेट जैसा है, वैसा ही रहना चाहिए', सीरीज ड्रॉ होने के बाद कप्‍तान शुभमन गिल ने उठाया बड़ा मुद्दा