Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'माफ करना', वैभव सूर्यवंशी ने मारा गोली की रफ्तार वाला शॉट, अस्पताल जाने से बचा कैमरामैन

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 05:51 PM (IST)

    वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शूट का हिस्सा थे। इस दौरान एक अनहोनी घटना होने से टल गई। उन्होंने नेट्स में एक ऐसा शॉट खेला जो सीधा वीडियो शूट कर रहे कैमरामैन और क्रू मेंबर की तरफ गोली की तफ्तार से गया। हड़बड़ाहट में कैमरा सहित सभी क्रू मेंबर जमीन पर गिर पड़े।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी के शॉट से घायल होने से बचा कैमरामैन।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गेंद देखो और मारो, वैभव सूर्यवंशी का यही सरल लेकिन बेहद प्रभावी मंत्र रहा है। चाहे प्रथम श्रेणी क्रिकेट हो, भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलना हो। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनने बिहार के समस्तीपुर के इस 14 साल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपनी निडर और विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रमोशनल वीडियो शूट का हिस्सा थे। द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस दौरान एक अनहोनी घटना होने से टल गई। अपने हेलमेट पर गोप्रो कैमरा लगाकर सूर्यवंशी नेट्स में बल्लेबाजी करने आते हैं। साथ में पांच क्रू सदस्य नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे।

    मिसाइल की तरह निकली गेंद

    जैसे ही गेंदबाजी ने गेंद फेंकी, सूर्यवंशी ने जोरदार स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला। गेंद मिसाइल की तरह वापस गेंदबाज की तरफ लौटी और खिलाड़ी को छूती हुई क्रू मेंबर की तरफ गई। तेजी से अपनी तर आती गेंद को देख क्रू मेंबर और कैमरामैन चौंक गए और हड़बड़ाहट में कैमरा छूट गया। सभी गेंद से बचने के चक्कर में मैदान पर गिर पड़े।

    खुशकिस्मती रही कि किसी को चोट नहीं आई। गेंद की स्पीड और वैभव की ताकत देख सभी दंग रह गए। अगर गेंद उनमें से किसी को लग जाती तो गंभीर चोट आ सकती थी या फिर अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता था। सूर्यवंशी भी हैरान रह गए थे। वह तुरंत माफी मांगने दौड़ पड़े। उन्हें क्रू मेंबर्स से यह कहते हुए सुना गया, 'माफ करना!'

    आईपीएल में काट गदर

    बता दें कि आईपीएल में 35 गेंद पर रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ने के बाद वह चर्चा का विषय बन गए। इसके बाद उन्होंने अंडर-19 में अपना जलाव बिखेरा। इंग्लैंड दौरे पर गई अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में उन्होंने 19 गेंद पर 48 रन बनाए।

    इंग्लैंड दौरे पर मचाई तबाही

    इसके बाद 35 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। तीसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 20 गेंद पर फिफ्टी जड़ी, जो भारत के अंडर-19 इतिहास का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा। हालांकि, चौथे वनडे में 52 गेंद पर यूथ वनडे का सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वैभव ने पूरी सीरीज में 71 की औसत से 355 रन बनाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

    यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने कर दिया कमाल, दोहरा शतक जड़ 18 साल की उम्र में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड