IND U19 Vs ENG U19: गोल्डन डक पर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी तो लगे रोने! अफसोस में निहारते रहे विकेट; देखें VIDEO
भारत अंडर-19 टीम दूसरे यूथ टेस्ट मैच में मुसीबत में फंस गई है। 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का बड़ा विकेट गंवा दिया है। वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए। वैभव के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने राहत की सांस ली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi Golden Duck: अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से है। दूसरा यूथ टेस्ट मैच चेम्सफोर्ड में खेला जा रहा है। भारत को जीत के लिए 355 रन का लक्ष्य मिला है। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को बड़ा झटका लगा। वैभव सूर्यवंशी गोल्डन डक पर आउट हुए।
दूसरे यूथ टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 355 रन का मिला। इसके जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली की पहली ही गेंद पर टीम के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गोल्डन डक हो गए। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। एलेक्स ग्रीन की गेंद पर वह आउट हुए।
हताश और निराश होकर लौटे पवेलियन
वैभव सूर्यवंशी पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट मारने गए। उनकी यही ताकत उनके लिए घातक हो गई। गेंद ने बल्ले का मोटा किनारा लिया और विकेट से जा टकराई। आउट होने के बाद सूर्यवंशी हताश और भावुक दिखे। वह काफी देर तक विकेट को ताकते रहे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वह आउट कैसे हो गए।
Golden Duck for Vaibhav Suryavanshi vs ENG U19 pic.twitter.com/YRVeWtkfum
— Varun Giri (@Varungiri0) July 23, 2025
पहली पारी में भी नहीं चला था बल्ला
पहली पारी में भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला था। वह 20 रन बनाकर एलेक्स ग्रीन का ही शिकार बने। हालांकि, कप्तान आयुष महात्रे और विहान मल्होत्रा ने टीम को संभाला था। महात्रे ने 80 रन तो विहान ने 120 रन की पारी खेली थी। इसकी मदद से भारत पहली पारी में 279 रन बना सका।
324 रन पर इंग्लैंड ने घोषित की पारी
इंग्लैंड अंडर-19 ने दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 324 बनाकर घोषित कर दी। बी.जे. डॉकिन्स ने 136 रन बनाए। एडम थॉमस ने 91 रन का योगदान दिया। पहली पारी में मिली 30 रन की बढ़त के चलते इंग्लैंड ने भारत को 355 रन का लक्ष्य दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।