Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने क्रिकेटरों को दी नई सौगात, गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का किया एलान

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 09:15 PM (IST)

    यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। तीन जनवरी को मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते समय सीएम ने इसकी घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही यूपी को मिलने वाला यह चौथा क्रिकेट स्टेडियम होगा। इससे पहले कानपुर और लखनऊ में दो सक्रिय स्टेडियम हैं और वाराणसी में एक का निर्माण कार्य चल रहा है।

    Hero Image
    गोरखपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की हुई घोषणा। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यूपी भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े केद्रों में से एक रहा है। राज्य में पहले से ही कानपुर और लखनऊ में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्रीय योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि गोरखपुर में एक नया स्टेडियम बनाया जाएगा। वहीं, वाराणसी में नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय का निर्माण कार्य तेजी पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आदित्यनाथ ने 3 जनवरी को गोरखपुर में बने पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। गोरखपुर के राप्तीनगर में इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण होना माना जा रहा है। इसके लिए 33 एकड़ भूमि अनुमानित की जा रही है। घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी स्तरों पर खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

    भाटीनगर में बना मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

    इस नए स्टेडियम के निर्माण से सरकार का लक्ष्य एथलीटों के लिए अधिक रोजगार पैदा करना है। ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण खेल लीग आयोजित करने की योजना पर भी काम चल रहा है। बता दें कि भाटीनगर में बने मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से बनवाया गया है। यह कांप्लेक्स गोरखपुर व उसके आस-पास के जिलों समेत पूर्वांचल के खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए एक और प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा।

    दो स्टेडियम हैं सक्रिय

    गौरतलब हो कि इस स्टेडियम की घोषणा के साथ ही यूपी में बनने वाला यह चौथा क्रिकेट स्टेडियम होगा। इससे पहले दो स्टेडियम सक्रिय हैं। इनमें कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम सबसे पुराना है। यहां हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। वहीं, लखनऊ में बने अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच खेल जाते हैं।

    वाराणसी में निर्माणाधीन है स्टेडियम

    वहीं, इन दोनों के अलावा, वाराणसी में एक अन्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2025 के अंत में यह स्टेडियम बन कर तैयार हो जाएगा। इस स्टेडियम की क्षमता 30,000 है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे 40, 000 तक बढ़ाया जा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में नए बन रहे स्टेडियम पर कब मैच आयोजित किए जाते हैं।

    यह भी पढे़ं- IND W vs IRE W: मंधाना की अगुआई में आयरलैंड के खिलाफ जीत पर नजरें, पहली बार इतिहास रचना चाहेगी मेहमान टीम

    यह भी पढे़ं- मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को कहा 'पाखंडी', बोले- भारतीय टीम के हेड कोच जो कहते हैं वो करते नहीं