IND W vs IRE W: मंधाना की अगुआई में आयरलैंड के खिलाफ जीत पर नजरें, पहली बार इतिहास रचना चाहेगी मेहमान टीम
भारत और आयरलैंड की महिला टीमें वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शुक्रवार को राजकोट में दोनों के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। आयरलैंड की टीम पहली बार भारत में वनडे सीरीज खेलगी। उसकी निगाहें इतिहास रचने पर होगी। आयरलैंड ने अभी तक भारत को वनडे में परास्त नहीं किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीतके बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम स्मृति मंधाना की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही पहली महिला द्विपक्षीय वनडे सीरीज में इस लय को कायम रखना चाहेगी। भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 और टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था।
कप्तान मंधाना ने दोनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाए, जिसमें वनडे सीरीज में 148 और टी-20 में 193 रन शामिल हैं। मंधाना उसी फॉर्म को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में जारी रखने उतरेंगी। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में वह कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभालेंगी। हरमनप्रीत और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आराम दिया गया है। इनकी जगह युवा खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
हरलीन और प्रतीका पर बड़ी जिम्मेदारी
हरमनप्रीत की गैर मौजूदगी में हरलीन देओल, प्रतीका रावल और जेमिमा रोड्रिग्स पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। देयोल ने वनडे सीरीज में 160 रन बनाए हैं, जबकि रावल ने 134 और जेमिमा ने 112 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में रेणुका की कमी खलेगी, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लिए थे। अब नई गेंदबाज टिटास साधू और साइमा ठाकोर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
इतिहास रचना चाहेगी आयरलैंड
आयरलैंड टीम ने अब तक 12 वनडे में एक भी बार भारत को नहीं हराया है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना 2023 टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जब भारत ने पांच रन से जीत दर्ज की थी। आयरलैंड की महिला टीम पहली बार भारत में वनडे सीरीज खेलने के लिए आई है। गैबी लुईस की कप्तानी और ऑलराउंडर एवा कैनिंग की अगुआई में आयरलैंड की टीम इतिहास रचना चाहेगी।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्जेल, लौरा डेलानी, जॉर्जिना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अरलीन केली, जोआना लौरघन, एमी मैगुइरे, लिआ पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री, ऋचा घोष, तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुज कंवर, तितास साधू, साइमा ठाकोर और सायाली सतघरे।
यह भी पढे़ें- IND vs IRE: आयलैंड ने भारत दौरे के लिए वनडे टीम का किया एलान, 20 साल की युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
यह भी पढ़ें- Shafali Varma ने धाकड़ पारियां खेलकर चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब, भारतीय टीम को खलेगी विस्फोटक ओपनर की कमी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।