Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs IRE: आयलैंड ने भारत दौरे के लिए वनडे टीम का किया एलान, 20 साल की युवा खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

    आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। आयरलैंड महिला टीम 10 जनवरी से तीन वनडे मैच की सीरीज की सीरीज खेलेगी। यह पहली बार है जब आयरलैंड की महिला टीम वनडे सीरीज के लिए भारत आएगी। सीरीज के सारे मैच राजकोट में खेले जाएंगे। टीम में 20 साल की खिलाड़ी को जगह मिली है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 04 Jan 2025 11:13 PM (IST)
    Hero Image
    आयरलैंड ने भारत दौरे के लिए टीम का किया एलान। फोटो- IRE CB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड की महिला टीम भारत के दौरे पर आने वाली है। यहां वह तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। दौरे से पहले आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी गैबी लुईस को मिली है। वहीं इनकी डिप्टी बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी ओर्ला प्रेंडरगैस्ट बनाई गई हैं। टीम में 20 की युवा खिलाड़ी को भी जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। सीरीज के सारे मुकाबले सौराष्ट्र क्रिकेट के संघ स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब आयरलैंड की महिला टीम भारत में वनडे सीरीज के लिए दौरा करेगी। ये सीरीज आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। आयरलैंड महिला टीम वनडे चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले सातवें स्थान पर मौजूद है।

    एमी हंटर अनफिट

    घोषित हुई टीम की बात करें तो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमी हंटर अनफिट होने की वजह से स्क्वाड में जगह नहीं बना पाई हैं। उनकी जगह पर 20 साल की खिलाड़ी जोआना लौरघन को शामिल किया गया है। जोआना लौरघन ने साल 2024 फरवरी महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा ऐलिस टेक्टर भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। वह अपनी इंजरी से पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं।

    वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

    पहला वनडे- 10 जनवरी

    दूसरा वनडे- 12 जनवरी

    तीसरा वनडे- 15 जनवरी

    चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने 24 मैच में से 18 मैच जीते हैं। वहीं, 24 मैच में से 15 मैच जीतकर इंग्लैंड दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, भारत ने 21 मैच में से 15 मैच जीत कर तीसरे नंबर पर काबिज है। आयरलैंड ने 21 मुकाबले में से मात्र 3 जीते हैं। पाकिस्तान 8वें स्थान पर मौजूद है।

    वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड टीम

    गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्जेल, लौरा डेलानी, जॉर्जिना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अरलीन केली, जोआना लौरघन, एमी मैगुइरे, लिआ पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।

    यह भी पढ़ें- IRE W vs ENG W: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टी20I में इंग्लैंड को पहली बार चटाई धूल