Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले जूतों को लेकर विवाद में फंसा ये कंगारू बल्लेबाज, ICC खिलाड़ी पर ले सकता है कड़ा संज्ञान

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 10:16 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया 14 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है। सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा अपने जूतों को लेकर मुसीबत में पड़ गए हैं। मंगलवार को प्रैक्टिस मैच के दौरान उस्मान के जूतों पर स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है और सभी का जीवन समान है (गाजा में लड़ाई में फंसे फिलिस्तीनियों) के नारे लिखे हुए थे।

    Hero Image
    प्रैक्टिस मैच के दौरान उस्मान के जूतों पर नारे लिखे हुए थे। फोटो- एक्स से साभार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Usman Khawaja may be ban for first test against Pak: ऑस्ट्रेलिया 14 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में अब सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा अपने जूतों को लेकर मुसीबत में पड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूतों पर लिखा यह संदेश-

    जी हां दरअसल मंगलवार को प्रैक्टिस मैच के दौरान उस्मान के जूतों पर 'स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है' और 'सभी का जीवन समान है' (गाजा में लड़ाई में फंसे फिलिस्तीनियों) के नारे लिखे हुए थे। 

    बैन हो सकते हैं उस्मान-

    ऐसे में एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार आईसीसी के नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बैन किया जा सकता है। अगर कोई खिलाड़ी मैच में संदेश देने वाले कपड़े पहनकर आता है तो अंपायर के पास खिलाड़ी को बाहर करने का पूरा अधिकार है।

    ये भी पढ़ें:- Australia के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुआ PAK का प्रमुख खिलाड़ी, 30 साल के घातक गेंदबाज को मिली जगह

    मैच फीस का भी लगेगा जुर्माना-

    अगर ख्वाजा इन जूतों के साथ ही पहले मैच में उतरते हैं तो भारतीय अंपायर जवागल श्रीनाथ द्वारा पर्थ टेस्ट में लगाए गए प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्हें मैच की 75% फीस का जुर्माना लगाया जाएगा। 

    क्या कहता है आईसीसी का नियम-

    नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी या अधिकारी को अपने कपड़ों या खेल उपकरणों के माध्यम से संदेश देने की अनुमति नहीं है। हालांकि अगर ये पहले से देश के क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी द्वारा मंजूर हो तो खिलाड़ी इन्हें पहन सकते हैं।

    पहले भी गाजा के लिए बोल चुके उस्मान-

    बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहले भी गाजा के लोगों के लिए अपने इंस्टाग्राम के जरिए अवाज उठा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें:- 'RCB के इस स्टार से करवाए ओपनिंग...', पूर्व कंगारू कप्तान ने David Warner के संन्यास पर टीम मैनेजमेंट को दी अहम सलाह