'RCB के इस स्टार से करवाए ओपनिंग...', पूर्व कंगारू कप्तान ने David Warner के संन्यास पर टीम मैनेजमेंट को दी अहम सलाह
14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद कंगारू टीम के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। ऐसे में टीम के सामने एक बड़ा सवाल यह है कि उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के अनुसार 24 साल का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बल्लेबाज सही ऑप्शन है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Steve Waugh on David Warner Replacement: 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।
कौन करेगा पारी का आगाज-
ऐसे में टीम के सामने एक बड़ा सवाल यह है कि उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास लिस्ट में कई खिलाड़ी हैं। वॉर्नर के संन्यास के बाद टीम में मार्कस हैरिस, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मैथ्यू रेनशॉ का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है।
आरसीबी का बल्लेबाज है बेस्ट ऑप्शन-
टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के अनुसार 24 साल का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बल्लेबाज इसके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। वॉ ने फॉक्स स्पोर्ट्स.कॉम.एयू से बात करते हुए कहा कि सभी की नजरें इन तीन बल्लेबाजों पर है खासतौर से बैनक्रॉफ्ट, लेकिन मुझे लगता है कि सिलेक्टर्स की नजरें कहीं और हैं।
ये भी पढ़ें:- नवंबर के ICC Men's Player of the Month विजेता के नाम की हुई घोषणा, इस कंगारू बल्लेबाज के सिर सजा ताज, ये भारतीय छूटा पीछे
ग्रीन के पास है बहुत खासियत-
वॉ के मुताबिक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को ओपनर बल्लेबाज की भूमिका देने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह ग्रीन को ओपनर लाने के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं। क्योंकि ग्रीन टीम को काफी कुछ देते हैं। वह 10 से 15 अच्छे ओवर भी डालते हैं। वे एक महान फील्डर हैं। हालांकि उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं हुई है।
शेट वॉटसन जैली स्थिति होगी-
वॉ ने आगे कहा कि मैंने उन्हें देखा है, उनके पास एक अच्छी तकनीक है, और वह तेज गेंदबाजों को अच्छी तरह खेलते हैं। वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हैं और नंबर 6 तक आपको अक्सर नया गेंद मिलता है, तो मुझे लगता है कि यह कुछ हद तक शेन वॉटसन जैसी स्थिति हो सकती है। हालांकि अभी इस जगह पर मिचेल मार्श कमाल कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।