WPL 2023: UP Warriorz ने की अपने कप्तान के नाम की घोषणा, नीलामी में 70 लाख रुपये में खरीदा था
UP Warriorz announce captains name यूपी वॉरियर्स ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के लिए अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। यूपी वॉरियर्स डब्ल्यूपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 5 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ करेगी।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। यूपी वॉरियर्स ने बुधवार को महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ऐलिसा हीली को अपना कप्तान बनाया है। ध्यान दिला दें कि यूपी वॉरियर्स ने मुंबई में संपन्न खिलाड़ियों की नीलामी में ऐलिसा हीली को 70 लाख रुपये में खरीदा था। हीली दुनिया की सबसे अच्छी ओपनर्स में से एक मानी जाती हैं।
डब्ल्यूपीएल 2023 में पांच टीमों में से एक यूपी वॉरियर्स 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी में संतुलित टीम का चयन किया है। इसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें ऐलिसा हीली भी एक हैं। ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऐलिसा हीली ने 139 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से करीब 2500 रन बनाए हैं।
कप्तान बनने पर हीली ने कहा, 'मैं खुश हूं ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी करने का मौका मिल रहा है। डब्ल्यूपीएल ऐसा टूर्नामेंट है, जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यूपी वॉरियर्स का स्क्वाड शानदार है। हमारी टीम में युवा और अनुभवी का अच्छा मिश्रण है। हम टूर्नामेंट जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे।'
Captain kaun? ✍️👇#UPWarriorz #WPL pic.twitter.com/9MlOuDQTTu
— UP Warriorz (@UPWarriorz) February 22, 2023
इस मौके पर कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने कहा, 'ऐलिसा बड़ी खिलाड़ी हैं और उनके पास उच्च स्तर का अपार अनुभव है। उनमें जीतने की आदत है, जिसकी हमारी टीम को जरुरत है। हमें उम्मीद है कि यूपी वॉरियर्स ऐलिसा हीली के नेतृत्व में कमाल का प्रदर्शन करेगी। मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं।'
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग मुंबई में 4-26 मार्च तक आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे। मैचों की मेजबानी डीवाय पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम करेंगे। यूपी वॉरियर्स अपने अभियान की शुरुआत 5 मार्च को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच के साथ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।