Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: T20 World Cup के लिए खास अंदाज में हुआ युगांडा की टीम का एलान, 43 साल के इस खिलाड़ी को मिली जगह

    T20 WC 2024 युगांडा के ऑफ स्पिनर फ्रैंक एनसुबुगा 43 साल की उम्र में आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनेंगे। सोमवार को युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन ने आयोजित होने वाले मार्की इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। ब्रायन मसाबा टीम की कमान संभालेंगे जबकि रियाजत अली शाह को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Tue, 07 May 2024 12:30 AM (IST)
    Hero Image
    युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का किया एलान। फोटो- ESPN

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए युगांडा ने खास अंदाज में टीम का एलान किया है। न्यूजीलैंड ने जहां दो बच्चों के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाते हुए टीम की घोषणा की थी। वहीं, युगांडा ने इससे दो कदम आगे निकलते हुए एक अनोखा तरीका अपनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर करते हुए युगांडा की टीम की घोषणा की। इस वीडियो में युगांडा का एक व्यक्ति को बाजार, नाइट क्लब, जिम, स्टेडियम जैसी जगहों पर जाते देखा जा सकता है। इस दौरान उसे टीम के एक खिलाड़ी के नाम का कार्ड मिलता है। तीन जून को युगांडा अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Uganda Cricket Association (@uganda_cricket_association)

    43 साल के एनसुबुगा को मिली जगह 

    युगांडा के ऑफ स्पिनर फ्रैंक एनसुबुगा 43 साल की उम्र में आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनेंगे। सोमवार को युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन ने आयोजित होने वाले मार्की इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। ब्रायन मसाबा टीम की कमान संभालेंगे, जबकि रियाजत अली शाह को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है।

    यह भी पढे़ं- BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम की बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत, बारिश से प्रभावित मैच में दी 56 रन से मात

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए युगांडा की टीम

    ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाजत अली शाह (उप-कप्तान), केनेथ वैसवा, दिनेश नाकरानी, ​​फ्रैंक एनसुबुगा, रोनाक पटेल, रोजर मुकासा, कॉसमस क्यवुता, बिलाल हसुन, फ्रेड अचेलम, रॉबिन्सन ओबुया, साइमन सेसाजी, हेनरी सेसेनडो, अल्पेश रमजानी और जुमा मियाजी

    रिजर्व खिलाड़ी: रोनाल्ड लुटाया और इनोसेंट म्वेबेज।

    यह भी पढ़ें- MI vs SRH: 'भाग्यशाली हूं कि वह मेरी...' जीत के बाद आखिरकार खिला Hardik Pandya का चेहरा, प्लेऑफ को लेकर कही यह बात