Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने इस देश से छिना ODI टीम का दर्जा! एशियाई नेशन ने लिया उसका स्थान

    यूएई की टीम ने 2025-29 चक्र के लिए ICC वनडे दर्जा प्राप्त 16 महिला टीमों की लिस्ट में जगह बना ली है जो 12 मई से प्रभावी होगी। इन 16 टीमों में पांच एसोसिएट सदस्य- थाईलैंड नीदरलैंड पापुआ न्यू गिनी (PNG) और स्कॉटलैंड और UAE शामिल हैं। टी20I रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 03 May 2025 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    यूएसए की महिला टीम से छिना वनडे क्रिकेट टीम का दर्जा। फोटो- USA X हैंडल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ दुनिया आईपीएल में विजी है। वहीं, आईसीसी ने एक देश पर अपनी चाबूक चली है। बड़ी कार्रवाई करते हुए उस देश से वनडे टीम का दर्ज छीन लिया है। अब उसकी जगह एक एशियाई टीम ने ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हम बात कर रहे हैं महिला क्रिकेट की। अमेरिका की महिला टीम से वनडे क्रिकेट का दर्जा छिन गया है, जिससे यूएई की महिला टीम को बड़ा फायदा हुआ। अब UAE की महिला टीम को वनडे क्रिकेट टीम का दर्ज मिल गया है।

    16 महिला टीमों को मिली जगह

    यूएई की टीम ने 2025-29 चक्र के लिए ICC वनडे दर्जा प्राप्त 16 महिला टीमों की लिस्ट में जगह बना ली है, जो 12 मई से प्रभावी होगी। इन 16 टीमों में पांच एसोसिएट सदस्य- थाईलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी (PNG) और स्कॉटलैंड और UAE शामिल हैं।

    थाईलैंड और स्कॉटलैंड ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2025 के लिए योग्यता के माध्यम से अपना एकदिवसीय दर्जा हासिल किया, जबकि पीएनजी और नीदरलैंड ने अपनी टी20आई रैंकिंग के आधार पर अपना दर्जा बरकरार रखा।

    ऐसी है टी20I रैंकिंग 

    गौरतलब हो कि थाईलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड ने अपना दर्जा बरकरार रखा है, जबकि UAE ने USA को रिप्लेस किया है। पीएनजी T20I रैंकिंग में 13वें और नीदरलैंड 15वें स्थान पर हैं।

    थाईलैंड और स्कॉटलैंड T20I रैंकिंग में क्रमशः 11वें और 12वें स्थान पर हैं। सालाना रैंकिंग अपडेट के समय UAE ने T20I रैंकिंग में 16वें स्थान पर रहते हुए अगली सर्वोच्च रैंकिंग वाली एसोसिएट टीम के रूप में अपना वनडे दर्जा सुनिश्चित किया।

    बता दें कि वनडे दर्जा हासिल करने वाली टीमों को रैंकिंग हासिल करने या बनाए रखने के लिए तीन से चार साल की अवधि में कम से कम आठ वनडे मैच खेलने होते हैं। वहीं, ताजा जारी हुई टी20I रैंकिंग में टॉप-8 स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- KKR vs RR Playing 11: कोलकाता का खेल खराब कर सकती राजस्‍थान, बडे़ बदलाव के साथ उतरेंगे रहाणे