Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Asia Cup 2025 के लिए 17 सदस्‍यीय UAE टीम का एलान, Muhammad Waseem संभालेंगे कमान

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:13 PM (IST)

    UAE squad for Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए आज यूएई टीम का एलान किया गया। 17 सदस्‍यीय टीम की कप्‍तानी सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम को सौंपी गई है। यूएई को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप की अन्य तीन टीमें भारत ओमान और पाकिस्तान हैं।

    Hero Image
    17 सदस्‍यीय टीम का एलान। इमेज- यूएई क्रिकेट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इसके लिए गुरुवार को यूएई टीम का एलान किया गया। 17 सदस्‍यीय इस टीम की कमान शानदार सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम को सौंपी गई है। यूएई को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप की अन्य तीन टीमें भारत, ओमान और पाकिस्तान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएई टीम अपना पहला मैच बुधवार, 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत से खेलेगी। टीम सोमवार, 15 सितंबर को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में ओमान से टकराएगी। उनका आखिरी ग्रुप मैच यूएई टीम बुधवार, 17 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

    एशिया कप में 8 टीमों के बीच खिताबी जंग होगी। सभी टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर फोर स्‍टेज में पहुंचेंगी, जो रविवार, 21 सितंबर से शुरू होगा।

    विश्व एशिया कप 2025 के लिए यूएई टीम

    मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।

    ट्राई सीरीज खेल रही यूएई टीम

    एशिया कप 2025 के लिए यूएई टीम वही है जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ चल रही ट्राई सीरीज में खेल रही है। इसमें तेज गेंदबाज मतिउल्लाह खान और बाएं हाथ के गेंदबाज सिमरनजीत सिंह को शामिल किया गया है। ट्राई सीरीज में अब तक यूएई का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है।

    टीम को अपने पहले दोनों मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। पाकिस्‍तान ने यूएई को 31 रन से और अफगानिस्‍तान ने 38 रन से हराया। यूएई ने इससे पहले 2016 में एशिया कप में हिस्सा लिया था। तब टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित किया गया था।

    यूएई का शेड्यूल

    • बुधवार, 10 सितंबर: भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात, दुबई
    • सोमवार, 15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान, अबू धाबी
    • बुधवार, 17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई, दुबई
    • शनिवार, 20 सितंबर: बी1 बनाम बी2, दुबई

    यह भी पढ़ें- Exclusive: 'मुंबईकर चुनौतियों से भागते नहीं', लालचंद राजपूत को सूर्यकुमार पर है गजब का विश्वास, यूएई टीम के बारे में कही ये बात

    यह भी पढ़ें- UAE के कप्‍तान Muhammad Waseem ने रोहित शर्मा का कीर्तिमान किया ध्वस्त, रिकॉर्ड बुक में मचाई खलबली