Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित-विराट के दोस्त ने बनाया Onlyfans अकाउंट, अब एडल्ट कंटेंट की दुनिया पर करेगा राज! कहा- मैं तो बहुत खुश हूं

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:07 AM (IST)

    अपनी तूफानी रफ्तार के दम पर आईपीएल में आरसीबी और फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले एक तेज गेंदबाज ने कुछ अलग करने की ठानी है और इसी कारण एडल्ट कंटेंट के लिए मशहूर वेबसाइठ Onlyfans पर अकाउंट बनाया है। उन्होंने कहा है कि वह इसपर कुछ अलग करेंगे।

    Hero Image
    आरसीबी के पूर्व गेंदबाज ने चुनी अलग रहा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में विराट कोहली और मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के साथ खेल चुके एक क्रिकेटर ने अलग राह चुन ली है। ये खिलाड़ी अब एडल्ट कंटेंट की दुनिया में कदम रख चुका है और इस बात को लेकर काफी खुश भी है। इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए भी क्रिकेट खेला है और नाम भी कमाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये खिलाड़ी भारत का नहीं बल्कि इंग्लैंड का है और नाम है टायमल मिल्स। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिल्स को अपनी तूफानी रफ्तार के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू आरसीबी के साथ विराट कोहली की कप्तानी में किया था। फिर वह बाद में मुंबई की टीम में भी खेले।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: याद कर लो ये डेट! इस दिन वापसी करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, कंगारुओं से है मुकाबला

    बनाया खास अकाउंट

    मिल्स ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने Onlyfans पर अकाउंट बनाया है और वह इस प्लेटफॉर्म पर अपनी सेवाएं देंगे। ये पहली बार है जब कोई प्रोफेशनल क्रिकेटर इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ रहा है। Onlyfans अपने एडल्ट कंटेंट के लिए मशहूर वेबसाइट है। हालांकि, मिल्स ने कहा है कि वह इस पर कुछ अलग करेंगे। मिल्स ने द एथलेटिक से बात करते हुए कहा, "मैं 1000 परसेंट साफ कर देना चाहता हूं कि कोई एडल्ट कंटेंट नहीं होगा। ये सिर्फ क्रिकेट और लाइफस्टाइल के बारे में होगा। ये ऐसी चीज है जिसे लेकर में काफी उत्साहित हूं।"

    पर्दे के पीछे की होगी बात

    32 साल के इस गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। वह इंग्लैंड के लिए 16 टी20 मैच खेल चुके हैं जिनमें 14 विकेट अपने नाम किए हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया, "कोई ग्लैमरस फोटो नहीं होंगे। ये उसके बारे में नहीं है। इस पर सिर्फ क्रिकेट की बातें होंगी। हां, ये वेबसाइट अपने अडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती है लेकिन मैं जो शेयर करूंगा वो अलग होगा।"

    यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने आखिर कैसे Yashasvi Jaiswal की टीम में कराई वापसी? दिलचस्‍प किस्‍से का हुआ खुलासा