Travis Head ने अश्लील जश्न मनाने पर दी सफाई, भारतीय दिग्गज ने कर दी कड़ी सजा की मांग
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी थी। इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली थी। भारत की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को कैच आउट कराया था। इसके बाद हेड ने ऐसा जश्न मनाया था जो किसी भी भारतीय को रास नहीं आया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 184 रन से हराया था। इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट चटकाया था।
पंत का विकेट लेने के बाद हेड ने अजीबो-गरीब तरीके से जश्न मनाया था। ऐसे में हेड की काफी आलोचना हुई थी। हेड के जश्न का वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। अब हेड ने इस जश्न के पीछे की वजह बताई है।
हेड ने बताई असली वजह
सेलिब्रेशन के बारे में बताते हुए ट्रेविस हेड ने कहा कि यह 'फिंगर ऑन द आइस' (बर्फ पर अंगुली) का संकेत है और यह अजीब इशारा उन्होंने पहली बार श्रीलंका दौरे के दौरान दिखाया था। पंत ने पुल शाट खेलने के प्रयास में लॉन ऑन पर कैच थमाया जिसके बाद हेड ने अपने बाएं हाथ की अंगुलियों को मोड़कर और दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली को उसमें डुबाकर इस क्षण का जश्न मनाया।
Travis Head gets Rishabh Pant and pulls out a unique celebration 👀#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/EVvcmaiFv7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 30, 2024
श्रीलंका में भी किया था ऐसा
हेड ने ट्रिपल एम रेडियो से कहा, "फिंगर ऑन द आइस। मैंने इसकी शुरुआत श्रीलंका में की। मैं अपनी अंगुली बर्फ पर रखी और गेंदबाजी के लिए तैयार हुआ।" हेड ने कहा कि श्रीलंका के विरुद्ध मुझे गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं थी। मैंने सोचा था कि मुझे अगली बार गाल में गेंदबाजी का अवसर मिलेगा। इसके बाद जब मुझे गेंदबाजी का अवसर मिला और मैंने विकेट लिया तो इस तरह जश्न मनाया था।
पैट कमिंंस ने भी किया बचाव
इस बारे में जब आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इसे समझा सकता हूं। उसकी अंगुली इतनी गर्म है कि उसे इसे एक कप बर्फ में डालना पड़ा। यही बात है। यह आम तौर पर किया जाने वाला मजाक है। यह गाबा या कहीं और हुआ था जब उसे विकेट मिला और वह सीधे फ्रिज में गया, एक बाल्टी बर्फ ली, अपनी अंगुली डाली और नाथन लियोन के सामने चला गया। बस ऐसे ही (उसे) लगा कि यह बहुत मजेदार है।
सिद्धू ने की हेड पर कार्रवाई की मांग
भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को हेड का इस तरह जश्न मनाना पसंद नहीं आया और उन्होंने इस घृणित बताते हुए 'कड़ी कार्रवाई' की मांग की। सिद्धू ने एक्स पर लिखा, मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड का घिनौना व्यवहार भद्रजनों के खेल के लिए अच्छा नहीं है, जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े खेल देख रहे हों तो यह सबसे खराब उदाहरण है। इस व्यवहार ने किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि डेढ़ अरब भारतीयों के देश का अपमान किया है। उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे कि भविष्य की पीढ़ी ऐसा नहीं करे।
Travis head’s obnoxious behaviour during the course of the Melbourne test doesn’t auger well for for the gentleman’s game…… sets the worst possible example when there are kids, women , young & old watching the game……. this caustic conduct did not insult an individual but a…
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 30, 2024
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant को आउट करने के बाद Travis Head ने किया अश्लील इशारा, क्या ICC कंगारू क्रिकेटर को देगा कड़ी सजा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।