Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ट्रेविस हेड हैं टीम इंडिया का सिरदर्द, जब-जब जड़ा शतक तब-तब भारत की हार हुई है तय

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 04:22 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार का एक कारण ट्रेविस हेड रहे जिन्होंने शानदार शतक जमाया। हेड के शतक के साथ ही ये तय हो गया था कि भारत को हार मिलेगी और इसका कारण हेड का भारत के खिलाफ पुराना रिकॉर्ड

    Hero Image
    ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट मैच में जमाया शतक

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत को एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान टीम ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। भारत को मैच के तीसरे दिन रविवार को हार मिली, लेकिन टीम इंडिया की हार तो दूसरे दिन शनिवार को ही तय हो गई थी और इसका कारण थे ट्रेविस हेड। हेड वो बल्लेबाज हैं जो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे। ये पहली बार नहीं है जब हेड ने भारत को जख्म दिया है। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड ने इस मैच में 141 गेंदों का सामना कर 140 रन बनाए जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे। ये हेड का आठवां टेस्ट शतक है। इस मैच में हेड ने 111 गेंदों में शतक पूरा किया। ये डे-नाइट टेस्ट मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: BCCI की एक गलती से एडिलेड टेस्ट हारी टीम इंडिया, नहीं हुआ सुधार तो होती रहेगी फजीहत

    हेड हैं भारत के असली सिरदर्द

    हेड ने इस मैच में शतक जमाया था तभी तय हो गया था कि टीम इंडिया इस मैच में हारेगी। हेड ने जब भी भारत के खिलाफ शतक जमाया है, टीम इंडिया को हार ही मिली है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023 के फाइनल में भी भारत के खिलाफ हेड ने शतक जमाया था और उसे खिताबी जीत से महरूम कर दिया था। इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हेड ने 163 रन बनाए थे।

    इसके बाद हेड ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत के खिलाफ शतक जमाया था। 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में हेड ने 137 रनों की पारी खेली थी। हेड ने 120 गेंदों का सामना कर 15 चौके और चार छक्के मारे थे। इन दोनों मौकों पर भारत को हार मिली।

    अब तीसरी बार हेड ने अपनी रन बाजी से भारत को हार दी हैं। एडिलेड में फिर उनके बल्ले से शतक निकला और भारत को हार का सामना करना पड़ा।

    टी20 वर्ल्ड कप में बचे

    भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भी हुआ था। इस मैच में भी हेड का बल्ला चला था लेकिन शतक नहीं निकला था। उन्होंने सिर्फ अर्धशतक जमाया था। हालांकि, इस मैच में भी जब तक हेड मैदान पर थे भारत से मैच दूर जाता जा रहा था, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने हेड को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी। हेड ने इस मैच में 43 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 76 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: सबसे छोटे टेस्ट मैच में फुस्स हो गई टीम इंडिया, एडिलेड में तो गजब ही हो गया, जानकर होगी हैरानी