Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA: टिम डेविड ने कॉर्बिन बॉश की गेंद पर जड़ा छक्का, दर्शक ने एक हाथ से कैच पकड़कर सभी को किया हक्‍का-बक्‍का- Video

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:11 PM (IST)

    Australia vs South Africa 1st T20I मारारा क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20I मुकाबला खेला गया। इस दौरान स्टैंड में एक फैन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दर्शक ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। ऐसे में इसे साल का सबसे अच्‍छा फैन कैच भी कहा जा रहा है।

    Hero Image
    शानदार कैच का वीडियो हो रहा वायरल। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20I मुकाबला खेला गया। इस दौरान स्टैंड में एक फैन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दर्शक ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। ऐसे में इसे साल का सबसे अच्‍छा फैन कैच भी कहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान टिम डेविड ने कॉर्बिन बॉश की एक गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। बॉश निराशा में बस गेंद को दर्शकों के बीच जाते हुए देखते रहे। लेकिन सीटों पर गिरने के बजाय गेंद एक दर्शक ने एक हाथ से पकड़ लिया। इस दर्शक के दूसरे हाथ में भी दो कैन थे। दर्शक का यह कैच कैमरे में कैच हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

    मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। 30 रन पर टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। कप्‍तान मिचेल मार्श ने 13 और ट्रेविस हेड ने 2 रन बनाए। वहीं जोश इंग्लिश का तो खाता भी नहीं खुला। इसके बाद टिम डेविड ने 52 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा। कैमरून ग्रीन ने 13 गेंदों पर 35 रन की पारी खेलकर रन गति को बढ़ाया। लोअर ऑर्डर में भी किसी का बल्‍ला नहीं चला। ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 178 रन पर सिमट गई।

    जवाब में साउथ अफ्रीका टीम निर्धारित ओवरों में 161 रन ही बना सकी। कप्‍तान एडेन मार्कराम ने 3 चौकों की बदौलत 6 गेंदों पर 12 रन बनाए। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस 14 रन बनाकर मैक्‍सवेल का शिकार बने। डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन ही बना पाए। स्‍टब्‍स ने 37 रन बनाए तो जॉर्ज लिंडे खाता तक नहीं खुला। सेनुरन मुथुसामी भी कोई रन नहीं बना पाए। रयान रिकेल्टन ने 55 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली, लेकिन साउथ अफ्रीका 17 रन से इस मैच को हार गई।

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: 19 साल के क्वेना मफाका ने हासिल की अनोखी उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार कर दिया यह कमाल

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: Tim David की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों का कमाल, ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले ही टी20 में साउथ अफ्रीका को रौंदा