Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA: 19 साल के क्वेना मफाका ने हासिल की अनोखी उपलब्धि, वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार कर दिया यह कमाल

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:01 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका ने पूर्ण सदस्य देशों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डार्विन में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 20 रन देकर 4 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

    Hero Image
    क्वेना मफाका ने चटकाए चार विकेट। फोटो- साउथ अफ्रीका क्रिकेट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20I मैच में तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने घातक गेंदबाजी की। मफाका ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 विकेट लेने वाले पूर्ण सदस्यों में सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका ने पूर्ण सदस्य देशों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डार्विन में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 20 रन देकर 4 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

    इनका किया शिकार

    उन्होंने टिम डेविड, मिशेल ओवेन, बेन ड्वार्शुइस और एडम जम्पा का शिकार किया। मात्र 19 साल और 124 दिन की उम्र में मफाका के इस शानदार प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में उनकी जगह पक्की कर दी है।

    अंडर-19  वर्ल्ड कप में किया धांसू प्रदर्शन

    गौरतलब हो कि यह युवा खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उसे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का मौका मिला। हालांकि बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया, लेकिन मफाका को राजस्थान रॉयल्स ने अपना नया घर दे दिया।

    शुरुआत के बाद टिम डेविड की तूफानी पारी

    मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कगिसो रबाडा ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 75 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा दिए थे। टॉप ऑर्डर के पूरी तरह से फेल रहने के बाद टिम डेविड ने 52 गेंद पर 83 रन की तूफानी पारी खेली।

    अफ्रीका को मिला 179 रन का लक्ष्य

    इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 178 रन बनाए। मफाका के अलावा कगिसो रबाडा ने दो विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 179 रन का टारगेट मिला है। खबर लिखे जाने तक अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे।

    यह भी पढ़ें- SA vs AUS: तुझसा नहीं देखा एबी डिविलियर्स... आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को नहीं बनाने दिया एक रन, पाकिस्तान के साथ फिक्स की खिताबी भिड़ंत