Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs AUS: तुझसा नहीं देखा एबी डिविलियर्स... आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को नहीं बनाने दिया एक रन, पाकिस्तान के साथ फिक्स की खिताबी भिड़ंत

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:33 AM (IST)

    वर्ल्ड चैंपियंनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीक चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को एक रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। सांस रोक देने वाले मैच में कप्तान एबी डिविलियर्स की फील्ड ने कमाल कर दिया। अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 187 रनों का लक्ष्य दिया था।

    Hero Image
    एबी डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाई जगह।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को धूल चटा दी। इस रोमांचक मुकाबले में एबी डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को एक रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही ब्रेट ली की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

    वान विक की अर्धशतकीय पारी

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी को जल्दी झटका लगा। कप्तान एबी डिविलियर्स मात्र 6 रन पर आउट हो गए, जबकि ओपनर बल्लेबाज स्मट्स ने 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। वान विक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 76 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि डॉर्शी शॉर्ट को 2 तो वहीं कप्तान ब्रेट ली और डेनियल क्रिस्टियन को एक-एक विकेट मिले।

    ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत

    लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत की। शॉन मार्श ने 25 रन जबकि क्रिस लीन ने 35 रन की पारी खेली और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की पार्टनर शिप हुई। एबी डिविलियर्स ने क्रिस लीन का शानदार कैच पकड़ ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। इसके बाद बेन डंक 12, डार्शी शॉर्ट 33 रन बनाकर आउट हो गए।

    फील्डिंग में गजब कर दिया एबीडी

    इसके बाद बेन कटिंग 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेनियल क्रिस्टियन एक छोर पर टिक रहे। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर सिक्स लगा। इसके बाद पार्नेल ने अगली चार गेंद पर मात्र 5 रन दिए। आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए जीत के लिए तीन रन और मैच बराबर करने के लिए दो रन चाहिए थे।

    डेनियल क्रिस्टियन ने शॉट खेला। मिड विकेट पर खड़े एबी डिविलियर्स ने गेंद को कलेक्ट किया और तेजी से बॉलर की तरफ थ्रो कर दिया। पार्नेल ने बिना समय गंवाए स्टंप बिखेर दी और ऑस्ट्रेलिया एक रन से पीछे रह गया। क्रिस्टियन ने नाबाद 49 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। साउथ अफ्रीका के लिए वेन पार्नेल और हार्डस ने 2-2 विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- SA vs AUS Live Streaming: एबी डिविलियर्स के सामने ब्रेट ली की चुनौती, जो जीता खेलेगा फाइनल; जानें कैसे देखें दिग्‍गजों की यह जंग