Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2023 से पहले Team India के लिए सिरदर्द बने ये तीन बड़े सवाल, कहीं World Cup में भी बिगड़ ना जाए बात!

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 06:00 AM (IST)

    एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है। छह देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान अब तक नहीं किया गया है। एशिया कप से पहले कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट के सामने तीन बड़े सवाल हैं जिसका हल खोजना बेहद जरूरी है। शुभमन गिल की गिरती फॉर्म लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।

    Hero Image
    एशिया कप 2023 से पहले कप्तान रोहित के सामने तीन बड़े सवाल हैं।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है। छह देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान अब तक नहीं किया गया है। एशिया कप के प्रदर्शन से वर्ल्ड कप की तैयारियों का भी टेस्ट होना है और इसी वजह से इस टूर्नामेंट का महत्व काफी ज्यादा है। हालांकि, रोहित एंड कंपनी के सामने कई बड़े सवाल हैं, जिनका हल टीम को एशिया कप से पहले खोजना होगा। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही तीन बड़े सवालों के बारे में, जिसने टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित की नींद उड़ा रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. शुभमन गिल की फॉर्म

    शुभमन गिल की खराब फॉर्म ने भारतीय टीम की नीदें उड़ा रखी हैं। गिल ने साल 2023 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था। हालांकि, गिल की वो फॉर्म ना जाने अब कहां खो सी गई है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय सलामी बल्लेबाज का बल्ला उस कदर नहीं बोला, जैसी टीम मैनेजमेंट को उनसे उम्मीद थी। एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने की जिम्मदेारी गिल के कंधों पर होगी, लेकिन उनकी फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन को बढ़ा रखा है।

    2. खोखला नजर आ रहा मिडिल ऑर्डर

    भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से खोखला नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की एशिया कप के लिए टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि, अय्यर और राहुल टीम में लौटने के बाद उस तरह की फॉर्म दिखा पाएंगे या नहीं यह अपने आप में बड़ा सवाल है। सूर्यकुमार यादव को नंबर चार पर आजमाया गया है, लेकिन वनडे में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। हार्दिक पांड्या का बल्ला भी हाल फिलहाल में कुछ खास नहीं चला है।

    3. गेंदबाजी अटैक को लेकर माथापच्ची

    जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में एशिया कप 2023 में उनका चयन तय माना जा रहा है। बुमराह के फिट होने के साथ-साथ मोहम्मद शमी भी टीम में लौटते दिखाई देंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कप्तान रोहित प्लेइंग इलेवन में किन तेज गेंदबाजों के ऊपर दांव खेलना चाहेंगे। यह बात नहीं भूलनी होगी कि मोहम्मद सिराज अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं और उनको टीम से बाहर बैठाने का फैसला बेहद रिस्की हो सकता है।

    सिर्फ पेस डिपार्टमेंट ही नहीं, बल्कि स्पिन विभाग में भी कप्तान रोहित के सामने कई विकल्प हैं। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। दूसरी ओर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। ऐसे में रोहित किस पर भरोसा दिखाएंगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।