हुआ ऐलान, अगले महीने जिंबॉब्वे जाएगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अगले महीने (जुलाई) जिंबॉब्वे दौरे के लिए जाएगी। जिंबॉब्वे क्रिकेट बोर्ड ने आज इस बात की पुष्टि कर दी है। टीम इंडिया वहां तीन वनडे व दो टी20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम 7 जुलाई को जिंबॉब्वे की राजधानी पहुंचेगी।
हरारे। भारतीय टीम अगले महीने (जुलाई) जिंबॉब्वे दौरे के लिए जाएगी। जिंबॉब्वे क्रिकेट बोर्ड ने आज इस बात की पुष्टि कर दी है। टीम इंडिया वहां तीन वनडे व दो टी20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम 7 जुलाई को जिंबॉब्वे की राजधानी पहुंचेगी।
जिंबॉब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर एलेस्टर कैंपबेल ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि ये डील पक्की हो गई है। भारतीय टीम यहां 7 जुलाई को आएगी और तीन वनडे व दो टी20 खेलने के बाद 20 जुलाई को वापस भारत रवाना होगी। मैचों का पूरा कार्यक्रम तकरीबन तय हो चुका है और इस हफ्ते के अंत में उसका भी ऐलान कर दिया जाएगा। सभी मैच हरारे में ही खेले जाएंगे।'
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय टीम ने आखिरी बार जुलाई 2013 में जिंबॉब्वे दौरा किया था और आसानी से पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज के बाद जिंबॉब्वे के सामने एक व्यस्त कार्यक्रम है, जिस दौरान वे न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेंगे। कैंपबेल ने कहा कि उनको खुशी है कि भारतीय टीम जिंबॉब्वे दौरे पर आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।