Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व चैंपियन टीम ने गाया वंदे मातरम गाना, फैंस ने भी मिलाए सुर; रोंगटे खड़े कर देने वाला Video हुआ वायरल

    विश्व चैंपियन को वानखेड़े स्टेडियम में 33000 लोगों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। इस दौरान भारतीय टीम ने वंदे मातरम गाना गाया। रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विराट कोहली रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह और टीम के बाकी सदस्य जोश के साथ वंदे मातरम गाते हुए दे रहे हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 05 Jul 2024 08:54 AM (IST)
    Hero Image
    वानखेड़े में भारतीय टीम ने गाया वंदे मातरम गाना।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूरे देश ने भारतीय क्रिकेट टीम का बारबाडोस से ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद लौटने पर पूरे जोश के साथ स्वागत किया। गुरुवार, 5 जुलाई को पूरे देश में जश्न का माहौल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भारतीय टीम के लिए विशेष नाश्ते की मेजबानी की। इसके बाद शाम को विजय परेड निकाली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व चैंपियन को वानखेड़े स्टेडियम में 33,000 लोगों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम के दौरान, रोहित शर्मा की टीम ने एआर रहमान का देशभक्ति गीत 'वंदे मातरम' गाते हुए प्रशंसकों के लिए विजय लैप भी लगाया। यह पर हर भारतीय क्रिकेटर के लिए भावुक पल रहा। स्टेडियम में मौजूद लोगों ने इस अपने-अपने कैमरे में कैद कर लिया।

    विश्व चैंपियन टीम ने गाया वंदे मातरम गाना

    भारतीय टीम के वंदे मातरम गाते और विजयी लैप लेने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बीसीसीआई ने भी इसका एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार को वंदे मातरम गाते हुए देखा जा सकता है। अन्य खिलाड़ियों के हाथ में तिरंगा मौजूद दिखा। फैंस ने भी भारतीय टीम का साथ दिया।

    यह भी पढ़ें- डांस में भी दिखी रोहित शर्मा और विराट की जुगलबंदी, हार्दिक-सूर्या भी नहीं रहे पीछे; वानखेड़े में जमकर थिरकी विश्व विजेता टीम

    स्टेंडियम में मौजूद दर्शकों ने भी मिले सुर

    वायरल वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और टीम के बाकी सदस्य जोश के साथ 'वंदे मातरम' गाते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। भारतीयों के रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब तक कई मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में एक मजेदार पल भी कैद हुआ है जब एक प्रशंसक उत्साह में हार्दिक पांड्या की ओर शर्ट फेंकता है और बुमराह हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।

    यह भी पढे़ं- वर्ल्ड चैंपियन बेटे को देखने को बीमार मां ने डॉक्टर का अपॉइंटमेंट किया कैंसिल, Rohit Sharma का माथा चूमकर ली बलैया