Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस में भी दिखी रोहित शर्मा और विराट की जुगलबंदी, हार्दिक-सूर्या भी नहीं रहे पीछे; वानखेड़े में जमकर थिरकी विश्व विजेता टीम

    टी20 वर्ल्ड कप की जीत के जश्न में डूबी भारतीय टीम ने मुंबई में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वानखेड़े में विजय परेड के पहुंचते ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने डांस की अगुआई की। इसके विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भी अपने डांस मूव्स दिखाए। पूरी भारतीय टीम ग्राउंड पर डांस करते हुए दिखाई दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 05 Jul 2024 07:41 AM (IST)
    Hero Image
    वानखेड़े में डांस करते भारतीय खिलाड़ी। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 जुलाई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फैंस के साथ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सफलता का जश्न मनाया। बीसीसीआई द्वारा नए टी20 विश्व चैंपियन को सम्मानित करने के लिए विजय परेड और स्वागत कार्यक्रम की मेजबानी के दौरान क्रिकेट फैंस का सैलाब उमड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय खिलाड़ियों ने मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विजय परेड के दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में डीजे की धुन पर डांस करके सभी फैंस का खूब मनोरंजन किया। सूर्यकुमार और पांड्या भी पीछे नहीं रहे।

    डांस का वायरल हुआ वीडियो

    वानखेड़े में भारतीय टीम के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक अपने-अपने डांस मूव्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी टीम जीत के जश्न में खुशी झूमती दिखी। 

    दिल्ली में हुआ जोरदार स्वागत

    वानखेड़े स्टेडियम में जीत के जश्न के दौरान विराट और रोहित के साथ डांस करते हुए पूरी टीम खुशी के मूड में थी। रोहित शर्मा की टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद से ही विश्व कप की सफलता का जश्न मनाती दिखी। दिल्ली में भी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या डांस करते हुए दिखाई दिए थे।

    यह भी पढे़ं- 14000 किलोमीटर का विश्व विजयी सफर, वर्ल्ड कप जीतने के बाद विशेष विमान से स्वदेश पहुंची भारतीय टीम

    विशेष विमान से लाए गए भारत

    बता दें कि बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते तीन दिन तक भारतीय टीम होटल में ही फंसी रही। विशेष विमान से भारतीय टीम और उनके परिवार वालों को भारत वापस लाया गया। गुरुवार को टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। वहां से टीम होटल गई और फिर पीएम मोदी के आवास पर नाश्ते के लिए पहुंची।

    यह भी पढ़ें- Team India Victory Parade: टीम इंडिया के सितारों को देखने के लिए पागल हुए फैंस, जान जोखिम में डाल पेड़ पर चढ़ गए लोग