Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, पूजा वस्त्राकर चोट के कारण बाहर

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 10:33 AM (IST)

    IND vs AUS T20I Series अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी महिला पांच मैचों की मास्टरकार्ड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कमान संभालेंगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम घोषित। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS T20I Series भारतीय महिला टीम 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की 15 सदस्यों की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की अगुवाई करेंगी। वहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी महिला पांच मैचों की मास्टरकार्ड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कमान संभालेंगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। सीरीज के पहले दो मैच डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होंगे। जबकि बाकी तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे।

    चोट के कारण पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर

    भारतीय महिला टीम की हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी कर इसकी घोषणा की। मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य जैसी युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल

    नेट गेंदबाज - मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर

    मास्टरकार्ड ऑस्ट्रेलिया टूर ऑफ इंडिया, 2022 के मैच

    पहला टी20I मैच 9 दिसंबर शुक्रवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा 11 दिसंबर, रविवार को डीवाई पाटिल में, तीसरा 14 दिसंबर बुधवार सीसीआई में, चौथा टी20 17 दिसंबर शनिवार को सीसीआई में और पांचवां 20 दिसंबर मंगलवार को सीसीआई स्टेडियम में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- IPL 2023 Auction के लिए इस दिन होगी 991 खिलाड़ियों की निलामी, भारत समेत 14 देशों के प्लेयर होंगे शामिल

    यह भी पढे़ें- IPL 2023: धोनी के बाद CSK का अगला कप्तान हो सकता है यह खिलाड़ी, माइक हसी ने बताया नाम