Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 Auction के लिए इस दिन होगी 991 खिलाड़ियों की निलामी, भारत समेत 14 देशों के प्लेयर होंगे शामिल

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से जारी किए गए एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। इस बयान में सचिव जय शाह ने बताया है कि इस बार मिनी ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों की बोली लग सकती है। इनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी।

    By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 02 Dec 2022 09:54 AM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों की होगी निलामी। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 Auction इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा। इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटर्स ने अपना नाम दिया है। आइपीएल 2023 में खेलने के लिए भारत समेत 14 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से जारी किए गए एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। इस बयान में सचिव जय शाह ने बताया है कि इस बार मिनी ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों की बोली लग सकती है। इनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी।

    बीसीसीआइ सचिव ने जारी किया बयान

    BCCI सचिव जय शाह ने बयान जारी करते हुए कहा, “यदि अगले सीजन में सभी फ्रेंचाइजी को अपने स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति ही रहती है। फिर मिनी ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इनमें 30 विदेशी प्लेयर शामिल रहेंगे।” गौरतलब हो कि हर एक टीम में अधिकतम 25 प्लेयर रखने की ही अनुमति है। इसमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए।

    इन देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

    23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें सबसे ज्यादा 57 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके बाद साउथ अफ्रीका के 52, वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 14, आयरलैंड के 8, नीदरलैंड के 7, बांग्लादेश के 6, यूएई के 6, जिम्बाब्वे के 6, नामीबिया के 5 और स्कॉटलैंड के 2 खिलाड़ी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Ban vs Ind: बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, कप्तान तमीम इकबाल वनडे सीरीज से बाहर, टेस्ट में खेलना संदिग्ध

    यह भी पढ़ें- IPL 2023: धोनी के बाद CSK का अगला कप्तान हो सकता है यह खिलाड़ी, माइक हसी ने बताया नाम