Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का शेड्यूल, ढाई महीने में 12 मैच खेलेगी भारतीय टीम, जानिए पूरा कार्यक्रम

    भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अपने घर में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। बीसीसीआई ने दोनों टीमों के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का एलान कर दिया है। अक्टूबर नवंबर और दिसंबर के महीने में टीम इंडिया इन दोनों के खिलाफ सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज की टीम लंबे समय बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 02 Apr 2025 07:16 PM (IST)
    Hero Image
    बीसीसीआई ने जारी किया टीम इंडिया का घरेलू शेड्यूल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के घरेलू कार्यक्रम का एलान कर दिया है। इस साल भारत को अपने यहां वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है। इन देशों के साथ भारतीय टीम कब, कहां और कितने मैच खेलेगी बीसीसीआई ने बुधवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्तूबर में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर होगी और टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये विंडीज की टीम 2018 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। इसके बाद नवंबर और दिसंबर में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी और तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। देखा जाए तो 79 दिनों में टीम इंडिया इन दोनों देश से कुल 12 मैच खेलेगी।

    यह भी पढ़ें- गोल-गप्पे बेचने वाले Yashasvi Jaiswal को जिस मुंबई ने बनाया सुपरस्टार, उसे ही छोड़ने के लिए तैयार स्टार; इस टीम से मिला कप्तानी ऑफर

    वेस्टइंडीज के साथ सीरीज का शेड्यूल

    वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत दो अक्तूबर से छह अक्टूबर के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से होगी। पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

    साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज का शेड्यूल

    साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मैच 14 से 18 नवंबर तक नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच गुवाहाटी में 22 से 25 नवंबर के बीच होगा। ये इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा।

    इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी जो 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। दूसरा मैच तीन दिसंबर को रायपुर में होगा। तीसरा मैच छह दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

    इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच नौ दिसंबर को कटक में होगा। दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़, तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ और आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा।

    यह भी पढ़ें- 2011 Cricket World Cup: भज्जी के छलके आंसू, सचिन को कंधे पर उठाया… 14 साल पहले भारत का वनडे चैंपियन बनना इसलिए था खास