Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Team India ने विशेष विमान में बारबाडोस से भरी उड़ान, PM Modi दिल्ली में करेंगे विश्व विजेता भारतीय टीम से मुलाकात

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 03:58 PM (IST)

    टी20 विश्वकप जीतने के कुछ ही घंटों बाद भारतीय टीम को अपने होटल के कमरों में ही रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। रविवार को बारबाडोस में तूफ़ान ने दस्तक दे दी थी और लोगों की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था। बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। बुधवार को टीम बारबाडोस से विशेष चार्टर्ड विमान से भारत के लिए रवाना हुए।

    Hero Image
    भारत के लिए रवाना हुई भारतीय टीम। फोटो सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बेरिल तूफान थमने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार बुधवार को एक विशेष विमान में बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हो गई। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम गुरुवार सुबह नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे भारतीय टीम से मुलाकात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रविवार को बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते भारतीय टीम को होटल में ही रुकना पड़ा। भारतीय टीम तीन दिन तक होटल में ही फंसी रही। तूफान के मद्देनजर सुरक्षा के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विशेष चार्टर्ड फ्लाइट भेजकर टीम इंडिया के स्वदेश लौटने का इंतजाम किया।

    गुरुवार को दिल्ली पहुंचेगी भारतीय टीम

    बुधवार को भारतीय टीम बारबाडोस से विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से भारत के लिए रवाना हो गई। टीम गुरुवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचेगी। जहां पीएम मोदी विश्व विजेता टीम से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम से मुलाकात करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप जीतने पर टीम को फोन करते बधाई दी थी।

    यह भी पढ़ें- Harbhajan Singh Birthday: गौतम गंभीर से लेकर सिद्धू तक, दिग्गजों ने खास अंदाज में दी हरभजन सिंह को जन्मदिन की बधाई

    29 जून को भारत ने रचा इतिहास

    वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम ने रविवार 29 जून को खेले गए फाइल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था। भारतीय टीम ने 17 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता। वहीं, साल 2013 के बाद टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। साल 2023 में भारतीय टीम दो बार फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs IND: 'सबसे पहले शुभमन का ही...', हरारे रवाना होने से पहले अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, रियान पराग ने कही दिल की बात