Rishabh Pant का मस्तीखोर अंदाज वायरल, बोले- रोहित चल गार्डन में घूमने; गिल-अर्शदीप ने भी लूटी महफिल-VIDEO
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई जहां टीम इंडिया ने द ओवल टेस्ट में 6 रन से जीता। इस मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि बीसीसीआई ने शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय स्टार खिलाड़ी मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Video: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो गया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने भारतीय टीम की कप्तानी शानदार तरीके से की और द ओवल में खेले गए आखिरी मैच को भारत ने 6 रन से अपने नाम किया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।
इस मैच में शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा से लेकर मोहम्मद सिराज ने दमदार परफॉर्मेंस कर हर किसी का दिल जीत लिया। इस बीच इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, जिसमें सभी स्टार खिलाड़ी मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
BCCI ने Team India के खिलाड़ियों का VIDEO किया शेयर
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट जाते वक्त का है। इस वीडियो की शुरुआत में अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं। उसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत अपने मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं- रोहित चल गार्डन में घूम रहे हैं। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को ये कहा जा रहा है कि बाल ठीक करो ये सही है शॉट आ गया।
वीडियो में शुभमन गिल कह रहे हैं- टोपी ना पहनूं। वहीं, जडेजा भी इंटरव्यू से पहले कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथी खिलाड़ी उन्हें हंसा रहे हैं। अंत में मोहम्मद सिराज को अर्शदप सिंह कहते आज से डायलॉग में चेंज हैं। आई बिलीव इन माइसेल्फ एंड जस्सी भाई। एक्स पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लूटा रहे हैं। '
यह भी पढ़ें: भारत का इंग्लैंड दौरा ऐतिहासिक रहा, 'शुभमन ब्रिगेड' को अगली टेस्ट सीरीज से पहले खोजने होंगे इन 5 सवालों के जवाब
IND vs ENG: भारत ने द ओवल टेस्ट 6 रन से जीता
अगर बात करें द ओवल टेस्ट की, जिसे भारतीय टीम ने सिर्फ 6 रन से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अंत में गस एटकिंसन को बोल्ड मारा और इंग्लैंड की टीम सिर्फ 364 रन पर ऑल आउट हो गई।
बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया था। इस जीत के साथ ही भारत ने 2-2 से यह सीरीज ड्रॉ करा दी है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा खत्म, अब Team India का अगला मिशन क्या? मैदान पर कब होगी वापसी; पूरी डिटेल्स जानें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।