रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रोहित शर्मा की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। रोहित को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए छह साल इंतजार करना पड़ा। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जमाने वाले रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान हैं। रोहित की गिनती दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित को हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है। रोहित ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ की थी। रोहित अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं और वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी भारतीय कप्तान के नाम है।
कब और कहां हुआ जन्म?
रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर के एक बंसोड़ में हुआ। रोहित की मां का नाम पूर्णिमा शर्मा है और वह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से ताल्लुक रखती हैं। वहीं, उनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है। रोहित के पिता एक ट्रांसपोर्ट स्टोर हाउस में बतौर केयरटेकर काम करते थे। पिता की कम आमदनी होने की वजह से रोहित की परवरिश उनके दादा-दादी ने बोरीवली में की। रोहित अपने माता-पिता से मिलने सिर्फ छुट्टी वाले दिन जाया करते थे।
फैमिली में कौन-कौन?
रोहित शर्मा की फैमिली में उनकी मां पूर्णिमा शर्मा, पिता गुरुनाथ शर्मा, दादा-दादी और एक भाई है। रोहित के भाई का नाम विशाल शर्मा है। रोहित की वाइफ का नाम रितिका सजदेह है और वह अक्सर इंटरनेशनल मैचों में रोहित को चीयर करने मैदान पर पहुंचती हैं। रोहित की एक बेटी भी है, जिसका नाम सामइरा है।
कैसे हुई करियर की शुरुआत?
दरअसल, रोहित ने साल 1999 में एक क्रिकेट कैंप को पहली बार जॉइन किया। कैंप में रोहित के कोच दिनेश लाड ने उनको स्कूल बदलने की सलाह दी, ताकि वह ज्यादा अच्छे तरीके से अपने क्रिकेट पर फोकस कर पाएं। हालांकि, रोहित के परिवार के पास पैसे नहीं थे, ऐसे में दिनेश लाड ने उनको स्कूल की तरह से स्कॉलरशिप दिलवाई।
बता दें कि रोहित ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ऑफ स्पिनर की थी और वह थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर पाते थे। हालांकि, जल्द ही उनके कोच दिनेश लाड ने रोहित की बैटिंग टैलेंट को पहचान लिया और उनको नंबर आठ से सीधा पारी का आगाज करने भेज दिया। रोहित ने स्कूल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बतौर ओपनर डेब्यू मुकाबले में शतक ठोक दिया।
घरेलू क्रिकेट में कब हुआ डेब्यू?
रोहित शर्मा ने लिस्ट-ए में वेस्ट जोन के लिए अपना डेब्यू देवधर ट्रॉफी में साल 2005 में की। रोहित ने इसी टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन के खिलाफ 123 गेंदों पर 142 रन की शानदार पारी खेली और पहली बार लाइमलाइट में आए। हिटमैन ने इंडिया-ए की तरफ से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2006 में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ किया। इस मैच में रोहित ने 57 और 22 रन की बेहतरीन पारी खेली। रणजी क्रिकेट में रोहित की पहली बार एंट्री 2006-07 में मुंबई के लिए हुई। गुजरात के खिलाफ रोहित ने 267 गेंदों पर 205 रन की लाजवाब पारी खेलकर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कब हुई एंट्री?
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कदम 23 जून 2007 को रखा। हालांकि, इस मैच में हिटमैन को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। रोहित ने इसी साल सितंबर में अपना टी-20 डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया। रोहित को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना पड़ा और छह साल बाद यानी 2013 में रोहित पहली बार सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे।
रोहित का इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा भारत की तरफ से अब तक कुल 442 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। रोहित ने 51 टेस्ट मैचों में 45.97 की औसत से कुल 3,540 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 फिफ्टी निकली है। वहीं, रोहित ने 243 वनडे मैचों में 48 की एवरेज से 30 शतक और 48 फिफ्टी जड़ते हुए कुल 9,825 रन कूटे हैं। टी-20 फॉर्मेट में मौजूदा भारतीय कप्तान ने 148 मैच खेले हैं और 139 के स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं। फटाफट क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर रोहित चार शतक और 29 अर्धशतक जमा चुके हैं।
रोहित के बेमिसाल रिकॉर्ड्स
वनडे क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रन जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 264 रन की यादगार पारी खेली थी। रोहित वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। वनडे विश्व कप के एक सीजन में पांच सेंचुरी जमाने वाले भी रोहित एकमात्र बल्लेबाज हैं। भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित तीसरे नंबर पर आते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले प्लेयर हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हिटमैन छठे नंबर पर काबिज हैं।
इन अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा को साल 2019 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 2015 में मौजूदा भारतीय कप्तान को अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। साल 2020 में रोहित को पद्म श्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। साल 2020 में आईसीसी ने रोहित को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से भी नवाजा था। वहीं, बीसीसीआई ने रोहित को 2010 से 2020 के दशक का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना था।
रोहित का आईपीएल रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का इंडियन प्रीमियर लीग में भी रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। रोहित आईपीएल में अब तक कुल 243 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 130 के स्ट्राइक रेट से 6,211 रन निकले हैं। रोहित के नाम इस लीग में एक शतक और 42 फिफ्टी दर्ज है। रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन भी बना चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।