Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ऐतिहासिक बनी मोहाली में मिली जीत, मेंस क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाला महज दूसरा देश बना भारत

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 09:07 AM (IST)

    भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। कंगारू टीम से मिले 277 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी से 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेंदबाजी में शमी ने अपनी रफ्तार से जादू बिखेरा। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है।

    Hero Image
    IND vs AUS: भारतीय टीम तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया। मोहाली में मिली यह जीत टीम इंडिया के लिए बेहद खास रही। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज दूसरा देश बना भारत

    भारतीय टीम मेंस क्रिकेट के इतिहास में तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन बनने वाली दुनिया की महज दूसरी टीम है। भारत से पहले यह मुकाम सिर्फ साउथ अफ्रीका हासिल कर सकी है। साउथ अफ्रीका साल 2012 में तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन रही थी। भारत ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की बादशाहत को खत्म करते हुए नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाया। हालांकि, नंबर वन के ताज को बरकरार रखने के लिए अगले दो में से भारत को एक वनडे मैच में जीत हासिल करनी होगी।

    शमी ने गेंद से बिखेरा जादू

    मोहम्मद शमी नई गेंद से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, शमी ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी चलता किया। मार्कस स्टोइनिस को भारतीय तेज गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा, जबकि मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट भी शमी की रफ्तार के आगे बेबस नजर आए। शमी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च करते हुए ऑस्ट्रेलिया की आधी पारी को अकेले समेटा।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 16 साल में पहली बार हुआ यह कारनामा, कहर बनकर टूटे Mohammed Shami; दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ा नाम

    एकतरफा अंदाज में मिली टीम इंडिया को जीत

    मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 276 रन पर रोका। ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने 71 और शुभमन गिल ने 74 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, कप्तान केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक जमाया।