नए साल में टशन के साथ मिशन होगा पूरा… 2025 के लिए Team India का पूरा शेड्यूल अभी करें नोट
Team India Schedule for 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को पांच मैचों की टी20I सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है जिसका आगाज 22 जनवरी स होना है। वहीं नए साल की शुरुआत में सबसे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेलना है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम नए मिशन के साथ नए साल में एंट्री करेगी। जहां साल 2024 भारतीय टीम के लिए दुख और सुख दोनों से मिलाजुला रहा। 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता, जबकि टेस्ट और वनडे में रोहित ब्रिगेड को काफी बुरे दिनों से गुजरना पड़ा। अब नए साल में भारतीय टीम से दमदार वापसी की उम्मीदें हैं। 2025 में टीम इंडिया कुल 18 T20I, 10 टेस्ट और द्विपक्षीय सीरीज में 12 वनडे मैच खेलेगी। आइए जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 के पूरे शेड्यूल के बारे में। कब-कब भारत इन मैचों को खेलेगा?
Team India Schedule for New Year 2025: टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को पांच मैचों की टी20I सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसका आगाज 22 जनवरी स होना है। वहीं, नए साल की शुरुआत में सबसे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेलना है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया WTC Final की रेस में बनी रहेगी।
वहीं, भारतीय टीम अपने घर में अक्टूबर 2025 में एशिया कप और दो मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। आइए एक नजर डालते हैं 2025 के लिए भारत के पूरे शेड्यूल पर।
1. जनवरी से मार्च 2025 तक
- 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025- India vs Australia 5th Test (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी)
- 22 जनवरी से 2 फरवरी 2025- India vs England ( पांच मैचों की टी20I सीरीज)
- 6 फरवरी से 12 फरवरी 2025- India vs England (तीन मैचों की ODI सीरीज- नागपुर, कट्टाक और अहमदाबाद)
- 20 फरवरी से 9 मार्च 2025- Champions Trophy (दुबई में खेले जाएंगे मुकाबले)
यह भी पढ़ें: खामोश लब और आंखों में गम... Year 2024 में कब-कब झुका 'रोहित ब्रिगेड' का सिर; पढ़िए Team India की दर्द ए दास्तां
2. साल 2025 के मिड में WTC समेत अहम टेस्ट
- जून 2025- WTC Final (अगर क्वालीफाई होते हैं तो)- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा
- 20 जून 2025- 31 जुलाई 2025 ( India vs England)- यूके में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज
3. अहम द्विपक्षीय सीरीज और ICC टूर्नामेंट
- अगस्त 2025- India vs Bangladesh (तीन मैचों की ODI, तीन मैचों की T20I, घर से बाहर)
- अक्टूबर 2025- नवंबर 2025- India vs West Indies (दो टेस्ट, घर से बाहर)
- अक्टूबर 2025- नवंबर 2025- Asia Cup T20s
- नवंबर 2025- दिसंबर 2025- India vs Australia (तीन वनडे, 5T20I, घर से बाहर)
- नवंबर 2025-दिसंबर 2025- India vs South Africa (दो टेस्ट, 3 वनडे, 5 T20I, घर से बाहर)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।