खामोश लब और आंखों में गम... Year 2024 में कब-कब झुका 'रोहित ब्रिगेड' का सिर; पढ़िए Team India की दर्द ए दास्तां
Indian Cricket Team 2024। साल 2024 का आज आखिरी दिन है। इस साल टीम इंडिया ने काफी अच्छे और बुरे दोनों दिन देखे। जहां एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता तो वहीं वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम कुछ खास नहीं कर सकी। भारतीय टीम ने इस साल एक भी वनडे मैच में जीत हासिल नहीं की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indian Cricket Team 2024। साल 2024 का आज आखिरी दिन है। इस साल टीम इंडिया ने काफी अच्छे और बुरे दोनों दिन देखे। जहां एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता, तो वहीं, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम कुछ खास नहीं कर सकी।
भारतीय टीम ने इस साल एक भी वनडे मैच में जीत हासिल नहीं की और ऐसा 45 साल के बाद पहली बार किसी कैलेंडर ईयर में देखने को मिला। वहीं, टेस्ट में दबदबा बनाए रखने वाली टीम इंडिया की हालत इस साल बेहद ही फ्लॉप नजर आई। आइए जानते हैं साल 2024 क्यों भारतीय टीम के लिए दर्द से भरपूर रहा।
2024 में कब-कब टूटा भारतीय क्रिकेट टीम का दिल?
- साल 2024 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 27 साल बाद श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज हारी।
- भारत ने 45 साल बाद पहली बार साल 2024 में एक भी ODI मैच नहीं जीता।
- भारतीय टीम ने घर में सबसे कम टेस्ट टोटल (46 रन) का स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया।
- एशिया में किसी टीम द्वारा सबसे कम टेस्ट टोटल (46 रन बनाम न्यूजीलैंड) का शर्मनाक रिकॉर्ड भारत ने अपने नाम किया।
- भारत ने 36 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में हारा टेस्ट मैच।
- भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के दौरान 19 साल बाद बेंगलुरु में हारा टेस्ट मैच।
- भारत ने 12 साल बाद घर में हारी टेस्ट सीरीज। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का घरेलू जमीन पर लगातार 17 टेस्ट जीतने का सिलसिला टूट गया।
- भारत ने 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में हारा टेस्ट। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
- भारतीय टीम का 24 साल में पहली बार होम टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ।
- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 साल बाद भारत ने हारा टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT 2024-25)
- 8 साल बाद भारत ने MCG में गंवाया इंटरनेशनल मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT 2024-25)
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: 'लंबी जुदाई...'तलाक ने तोड़े अरमान, टूट गए बसे-बसाए घर, जानिए इस साल किस-किस खिलाड़ी का हुआ डिवोर्स
India got whitewashed in a home Test series after 24 years
• India lost 4 home Tests in a single year after 41 years
• India lost 2 matches in a single BGT series after 10 years
• India lost a Test at the MCG after 13 years
— Premkumar (@premdec11) December 30, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।