T20 World Cup 2024: अब शुरू होगा असली वर्ल्ड कप, सुपर 8 का पूरा शेड्यूल आया सामाने; खिताब के लिए भिड़ेंगी ये टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त होने वाले हैं। इसके बाद सुपर 8 के मैच शुरू होंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। इन सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया था। प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले दौर में यानी सुपर 8 में एंट्री करेंगी। इसके बाद इन 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त होने वाले हैं। इसके बाद सुपर 8 के मैच शुरू होंगे। सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। ऐसे में जो भी टीमें सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेंगी, वह वेस्टइंडीज की उड़ान भरेंगी। साथ ही जिन टीमों का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो जाएगा, वह अमेरिका से अपने देश के लिए रवाना होंगी।
सुपर 8 में 8 टीमों की एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों ने हिस्सा लिया। इन सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया था। प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले दौर में यानी सुपर 8 में एंट्री करेंगी। इसके बाद इन 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर 8 में सभी टीमें अपने ग्रुप की अन्य 3 टीमों से टकराएंगी। तो आखिरकार सुपर 8 में किन टीमों ने जगह बनाई है और उनका किस टीम से मुकाबला होगा इसकी तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है।
सुपर 8 में जगह बनाने वाली टीमें
ग्रुप ए से: भारत, अमेरिका
ग्रुप बी से: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
ग्रुप सी से: अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज
ग्रुप डी से: साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश/नीदरलैंड्स
सुपर 8 का पहला ग्रुप
भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश/नीदरलैंड्स (D2)
सुपर 8 का दूसरा ग्रुप
वेस्टइंडीज, अमेरिका, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका
सुपर 8 का शेड्यूल
19 जून: अमेरिका बनाम साउथ अफ्रीका, रात 8 बजे से
20 जून: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सुबह 6 बजे से
20 जून: अफगानिस्तान बनाम भारत, रात 8 बजे से
21 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम D2, सुबह 6 बजे से
21 जून: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, रात 8 बजे
22 जून: अमेरिका बनाम वेस्टइंडीज, सुबह 6 बजे
22 जून: भारत बनाम D2, रात 8 बजे
23 जून: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सुबह 6 बजे
23 जून: अमेरिका बनाम इंग्लैंड, रात 8 बजे
24 जून: वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, सुबह 6 बजे
24 जून: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, रात 8 बजे
25 जून: अफगानिस्तान बनाम D2, सुबह 6 बजे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।