Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: 'रोहित शर्मा-विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी को..." वेस्टइंडीज में धूम मचाने वाले खिलाड़ी ने सुपर-8 से पहले राहुल द्रविड़ को किया आगाह

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 06:13 PM (IST)

    भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली और रोहित शर्मा की नई ओपनिंग जोड़ी को मौका दिया। लेकिन लीग चरण में ये जोड़ी पूरी तरह से फेल हुई। इस टीम ने एक भी मैच में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दी। तभी से विराट कोहली को दोबारा नंबर-3 पर भेजने की बात हो रही है और इस बीच द्रविड़ को पूर्व ओपनर ने एक खास सलाह दी है।

    Hero Image
    विराट कोहली-रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर उठे सवाल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है। यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं। ये जोड़ी हालांकि अभी तक एक भी मैच में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई है और इसलिए इसे लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक बड़ी बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसीम जाफर वो बल्लेबाज हैं जिसने भारतीय टीम से ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया था। उन्हें वेस्टइंडीज के हालात की अच्छी समझ है। सुपर-8 से पहले उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक सलाह दी है और ये सुझाव टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर दिया है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का बड़ा कबूलनामा, भारत के खिलाफ हार की ली जिम्मेदारी, देश की क्रिकेट के बारे में कही चौंकाने वाली बात

    टीम इंडिया न करे गलती

    विराट-रोहित की जोड़ी के ओपनिंग में फेल होने के बाद कई लोगों का कहना है कि विराट को अपने पुराने नंबर-3 पर वापस आ जाना चाहिए और रोहित को यशस्वी के साथ ओपनिंग करना चाहिए। लेकिन जाफर को लगता है कि राहुल द्रविड़ को बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं करना चाहिए क्योंकि फिर इससे कन्फ्यूजन बढ़ सकता है।

    जाफर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "अब जब आप इन दोनों के साथ हैं तो बने रहिए। मुझे नहीं लगता कि ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने का कोई मतलब है क्योंकि फिर आप दोनों को अलग कर देंगे। आप यशस्वी को ओपनिंग कराने के बारे में सोच रहे होंगे। लेकिन फिर ऋषभ पंत का क्या जिसने नंबर-3 पर इतना शानदार काम किया है। उन्हें फिर नीचे आना पड़ेगा, शायद नंबर-4 पर। फिर सूर्यकुमार यादव कहां जाएंगे। इसलिए ओपनिंग में बदलाव करने से पूरा बैटिंग ऑर्डर बदल जाएगा। इसलिए मुझे लगता है कि टीम को इन दोनों के साथ बने रहना चाहिए।"

    पावरप्ले में करना होगा कमाल

    जाफर ने कहा कि कोहली नंबर पर आते हैं तो फिर पूरा बल्लेबाजी क्रम बदल जाएगा इसलिए इसकी जरूरत नहीं है लेकिन पावरप्ले में रोहित-विराट को तेजी से रन बनाने होंगे। उन्होंने कहा, "पंत ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है। आप नहीं चाहते कि सूर्यकुमार जहां खेल रहे हैं उसके नीचे बल्लेबाजी करें। लेकिन हां, इन दोनों को पावरप्ले में तेजी से रन बनाने होंगे। हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया ने ये काम इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वेस्टइंडीज में हम विराट-रोहित से ऐसी बैटिंग देख सकते हैं।"

    यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: Smriti Mandhana का बल्ले से तूफान, अफ्रीकी गेंदबाजों की बजाई बैंड; शतक जड़कर हरमनप्रीत को छोड़ा पीछे