Sandeep Lamichhane: दुष्कर्म का आरोप, कोर्ट से बरी; वीजा के लिए संघर्ष... मुश्किलों से घिरा नेपाल का स्टार खिलाड़ी आखिरकार चमका, T20I क्रिकेट में रच दिया इतिहास
संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वह नेपाल के पहले प्लेयर बने। बता दें कि संदीप को पिछले काफी समय से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप के लिए संदीप को दो बार देश में वीजा नहीं मिला जिस वजह से वह संयुक्त राज्य अमेरिका में मैचों में नहीं खेल सके।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल क्रिकेट टीम के स्पिनर संदीप लामिछाने ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। संदीप टी20I में 100 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। लेग स्पिनर संदीप ने 17 जून को किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले ग्राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप 2024 मैच में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। लामिछाने ने अपने 54वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की और वह केवल अफगानिस्तान के राशिद खान से पीछे हैं, जिन्होंने अपने 54वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।
Sandeep Lamichhane बने नेपाल के लिए T20I में 100 विकेट लेने वाले पहले प्लेयर
दरअसल, संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वह नेपाल के पहले प्लेयर बने। बता दें कि संदीप को पिछले काफी समय से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टी20 विश्व कप के लिए संदीप को दो बार देश में वीजा नहीं मिला, जिस वजह से वह संयुक्त राज्य अमेरिका में मैचों में नहीं खेल सके।
वह वेस्टइंडीज में खेलने के लिए लौटे और अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लामिछाने को एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दो विकेट लेकर मैच पलटा और खास मुकाम हासिल किया। संदीप टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे प्लेयर बने।
T20I में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले प्लेयर
राशिद खान (अफगानिस्तान)- 53 मैच
संदीप लामिछाने (नेपाल)- 54 मैच
हारिस रऊफ़ (पाकिस्तान) - 71 मैच
मार्क अडायर (आयरलैंड) - 72 मैच
बिलाल खान (ओमान)- 72 मैच
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 76 मैच
संदीप लामिछाने को दुष्कर्म केस के बाद कोर्ट ने किया था बरी
बता दें कि संदीप लामिछाने पर पिछले साल सितंबर में 17 साल की लड़की ने काठमांडू के एक पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में संदीप को इसी साल 8 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद संदीप ने हाई कोर्ट का रुख किया और उन्हें सफलता मिली। हाई कोर्ट ने संदीप को इस केस में बरी किया और इसके बाद उनका विश्व कप खेलने का रास्ता साफ हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।