Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Burns: 6,6,6,6...., भाई के लिए छोड़ा देश, अब दमदार शतक जड़कर कर दिया बड़ा कारनामा, चुनिंदा लोगों के क्लब में हुए शामिल

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जो बर्न्स ने इटली की तरफ से खेलते हुए रोमानिया के खिलाफ शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। उनकी पारी से इटली की टीम को मजबूती मिली और टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर के लिए इटली की टीम ने एक कदम आगे बढ़ाया। बता दें कि इटली की टीम ने आज तक किसी भी प्रारूप में विश्व कप नहीं खेला है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 17 Jun 2024 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    Joe Burns ने इटली के लिए शतक ठोककर हासिल किया बड़ा मुकाम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर के लिए इटली की टीम एक कदम आगे बढ़ चुकी है। इटली की टीम का रविवार को रोमानिया के साथ एक तगड़ा मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जो बर्न्स ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी। 34 साल की उम्र में जो बर्न्स को इटली के लिए प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और उन्होंने 108 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। वह इटली के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Burns ने इटली के लिए शतक ठोककर हासिल किया बड़ा मुकाम

    दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया से नाता तोड़कर इटली टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया। उन्होंने दिवंगत ऊाई डोमिनिक बर्न्स को श्रद्धांजलि देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। डोमिनिक का इस साल फरवरी में निधन हो गया था। इस वजह से अपने भाई के लिए उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया और इटली की तरफ से खेलने का फैसला किया। अपने भाई डोमिनिक की जर्सी नंबर 85 पहनकर उन्होंने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रिजनल यरोप क्वालीफायर ग्रुप-ए के मैच में रोमानिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: SL vs NED: हाय रे किस्मत! Dasun Shanaka ने पहले रचा इतिहास, फिर अपने नाम दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

    जो बर्न्स ने शतक जड़ने के बाद एक खास क्लब में एंट्री की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो अलग-अलग देशों के लिए शतक बनाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, इटली के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (108*) बनाने के साथ ही जो बर्न्स ने मार्कस कैंपोपियानो को पछाड़ा दिया, जिन्होंने साल 2022 में स्पेन के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेली थी।

    वहीं, जो बर्न्स ने टी20 इंटरनेशनल में किसी पारी में सबसे ज्यादा चौके और छक्के का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जो बर्न्स ने रोमानिया के खिलाफ खेले गए मैच में कुल 12 चौके और 4 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने ग्रांट स्टीवर्ट को भी पीछे छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: Babar Azam ने T20 World Cup 2024 के अपने आखिरी मैच में बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, MS Dhoni को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा