Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs CAN: पाकिस्‍तान के लिए करो या मरो वाला मुकाबला, एक और हार कर देगी T20 World Cup 2024 से बाहर

    Updated: Tue, 11 Jun 2024 12:30 PM (IST)

    पाकिस्‍तान टीम का टी20 विश्‍व कप 2024 में सफर अब तक शर्मनाक रहा है। टीम को अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। पाकिस्‍तान को अपने पहले मैच में मेजबान अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार का समाना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने लो स्‍कोरिंग मैच में मैन इन ग्रीन को 6 रन से पटखनी दी।

    Hero Image
    कनाडा से टकराने के लिए तैयार पाकिस्‍तान टीम। इमेज- PCB

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 के 22वें मुकाबले में आज पाकिस्‍तान टीम का सामना कनाडा से होगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। पाकिस्‍तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। आज अगर बाबर आजम एंड कंपनी हारती है तो टी20 विश्‍व कप 2024 में उनका सफर यहीं थम जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले 2 मैच में मिली हार

    दरअसल, पाकिस्‍तान टीम का टी20 विश्‍व कप 2024 में सफर अब तक शर्मनाक रहा है। टीम को अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। पाकिस्‍तान को अपने पहले मैच में मेजबान अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार का समाना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने लो स्‍कोरिंग मैच में मैन इन ग्रीन को 6 रन से पटखनी दी। लगातार 2 हार के बाद बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम ग्रुप ए में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

    ये भी पढ़ें: SA vs BAN: ICC के एक अजीबोगरीब नियम ने डुबो दी बांग्लादेश की नैया; अंपायर ने क्यों नहीं दिए Leg bye के चार रन? समझिए पूरा माजरा

    पाकिस्‍तान के अभी 0 अंक

    एक और हार पाकिस्‍तान टीम को अपने देश वापस भेज देगी। ग्रुप ए में भारत और अमेरिका ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं और 4 अंकों के साथ दोनों टीमों टॉप-2 पर काबिज हैं। 2 में से 1 मैच जीतने वाली कनाडा तीसरे, कोई मैच नहीं जीतने वाली पाकिस्‍तान चौथे और 0 अंकों के साथ आयरलैंड 5वें स्‍थान पर है।

    अगर कनाडा ने पाकिस्‍तान को हरा दिया तो इस टीम के 4 अंक होंगे। दूसरी ओर अगर पाकिस्‍तान अपना आखिरी मैच जीत भी जाती है तो उसके अधिकतम 2 ही अंक होंगे। ऐसे में इस ग्रुप की टॉप 2 टीमें ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्‍की करेंगी। अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्‍तान का सामना आयरलैंड से होगा। यह मैच 16 जून को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: न्‍यूयॉर्क में हुई चहल टीवी की वापसी, भारतीय प्‍लेयर्स ने खोले कई चौंकाने वाले राज