IND vs CAN Weather Report: नहीं होगा भारत और कनाडा का मुकाबला? जानें कैसा है लॉडरहिल के मौसम का हाल
लॉडरहिल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 33वें मैच में जब भारत और कनाडा का मुकाबला होगा तो बारिश के कारण मैच धुलने की उम्मीद है। भारत पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफिकेशन हासिल कर चुका है और कनाडा दौड़ से बाहर हो चुका है इसलिए अंकों के लिहाज से इस मैच का कोई महत्व नहीं है। भारत पहली बार कनाडा के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत शनिवार, 15 जून को अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगा। लॉडरहिल में कनाडा का सामना करेगा। हालांकि, फ्लोरिडा में भारी बारिश और तूफान ने तबाही मचा रखी है। इसके चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच रद्द हो चुका है। भारत और कनाडा के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।
भारत लगातार चार जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा और कनाडा के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेलेगा। रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकते हैं। ताकि सुपर 8 के अहम मैचों से पहले कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम दिया जा सके। दूसरी तरफ, कनाडा सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगा।
भारी बारिश से ऑउटफील्ड गिली
गौरतलब हो कि लॉडरहिल में इस पूरे हफ्ते बारिश और तूफान लगातार जारी रहे। इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप का पहला मैच शुक्रवार को गीली आउटफील्ड होने के कारण रद्द हो गया था, जहां यूएसए और आयरलैंड का मुकाबाल खेला जाना था। मैच रद्द होने से अमेरिका को फायदा मिला और पांच अंक के साथ वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर गया।
यह भी पढ़ें- VIDEO: आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका ने तोड़ा नेपाल का दिल, रन आउट ने पलटा पासा; लास्ट ओवर में हुआ खूब ड्रामा
15 जून को लॉडरहिल के मौसम का हाल
एक्यूवेदर के अनुसार, मैच के दौरान बारिश होने की 35% से 45% संभावना है और गरज के साथ बारिश होने की 50% संभावना है। दोपहर भर तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 80% रह सकती है। सुबह बारिश होने की 30% संभावना है, जो पूरे मैच के दौरान लगातार बनी रहने की संभावना है। हालांकि, दर्शकों पूरा होने की उम्मीद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।