Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं', सुपर-8 में पहुंचने के बाद Rohit Sharma का बड़ा बयान, इन 3 खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 10:14 AM (IST)

    अमेरिका को 7 विकेट से हराने के बाद रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। इसके अलावा न्यूयॉर्क की पिच को लेकर कहा कि यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। साथ ही अर्शदीप सूर्यकुमार और शिवम दुबे की तारीफ की। रोहित ने कहा कि यहां खेलना आसान नहीं था। मैच कोई भी जीत सकता था। उन्होंने कहा कि सुपर-8 में पहुंचना राहत की खबर है।

    Hero Image
    यूएसए के खिलाफ मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन लगातार जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तीसरे मैच में अमेरिका को 7 विकेट से हराने के बाद रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। इसके अलावा न्यूयॉर्क की पिच को लेकर कहा कि यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। साथ ही अर्शदीप, सूर्यकुमार और शिवम दुबे की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, अमेरिका के कुछ खिलाड़ियों के साथ हम खेल चुके हैं। यह खिलाड़ी MLC में भी खेल चुके हैं। वह अपनी छाप छोड़ रहे हैं और उन्हें ऐसा प्रदर्शन करता देख मैं खुश हूं। सूर्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि जरूरत पड़ने पर वह स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करें और आज दुबे के साथ उनकी साझेदारी हमारे लिए काफी अहम थी।

    'यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं'

    रोहित आगे कहा, सुपर-8 में पहुंचा एक बड़ी राहत है, यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। हमें तीनों मैच में अंत तक टिके रहना था। इन जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, खास करके अर्शदीप सिंह ने किफायती गेंदबाजी की। शिवम दुबे ने परिस्थिति के साथ खेला। आपको विकल्प चाहिए और हमें जब भी संभव हो उनका उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए। आज पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी, इसलिए उसका उपयोग करना चाहते थे।

    यह भी पढे़ं- USA vs IND: Arshdeep Singh ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए रचा नया इतिहास, ध्वस्त कर दिया अश्विन का 10 साल पुराना रिकॉर्ड

    सूर्या और शिवम दुबे ने भारत को जिताया मैच 

    बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए थे। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 9 रन देकर चार विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारत ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 और शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया।

    यह भी पढे़ं- WI vs NZ: Nicholas Pooran ने क्रिस गेल को पछाड़ा, वेस्टइंडीज के लिए टी20I में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज