16 नहीं बल्कि 20 टीमों के साथ खेला जाएगा टी-20 विश्व कप 2024, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी जानकारी
T20 World Cup 2024बता दें कि आईसीसी ने साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फॉर्मेट में बड़े बदलाव किए है। अगला टी-20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है जिसमें न तो फर्स्ट राउंड होगा न ही सुपर-12 राउंड जैसी स्टेज होगी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। T20 World Cup 2024। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीता और इसके साथ ही आईसीसी ने अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरु कर दी है। बता दें कि आईसीसी ने साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फॉर्मेट में बड़े बदलाव किए है।
अगला टी-20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है, जिसमें न तो फर्स्ट राउंड होगा, न ही सुपर-12 राउंड जैसी स्टेज होगी। अगले साल इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, कुल 4 ग्रुप होंगे, जिसमें हर ग्रुप में 5 टीमें होगी। इसके साथ ही फॉर्मेट में क्या चेंज होगा आइये बताते है इस आर्टिकल के जरिए।
नए फॉर्मेट में खेला जाएगा T20 World Cup 2024
दरअसल, टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के पास है, जिसमें कुल 20टीमें भाग लेगी। बता दें कि ये टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत 3 स्टेज में खेला जाएगा। हर टीमों को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की 2 टॉप की टीमें सुपर-8 राउंड में एंट्री करेगी। इसके बाद सुपर 8 राउंड की सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर 8 स्टेज में दोनों ग्रुप की सभी टीमें आपस में मुकाबले खेलेगी और इसमें से दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।
दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए 4 टीमों में से दो टीमों फाइनल में जगह बनाएंगी। यानि की अगला टी-20 विश्व कप काफी अलग होने वाला है और उसमें क्वालीफाइंग राउंड नहीं खेले जाएँगे और न ही सुपर 12 स्टेज होगा। बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 8 टीमों को सीझे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी। वहीं, चार टीमों ने क्वालीफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी।
12 टीमें कर चुकी है क्वालीफाई
बता दें कि टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिकी और वेस्टइंडीज की टीमें पहले ही वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर चुकी है। इसके अलावा टी-20 विश्व कप 2022 की टॉप-8 टीमों को अगले वर्ल्ड कप 2024 के लिए एंट्री मिल चुकी है। ये टीमें इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स हैं। इसके अलावा आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 टीमों में शामिल रहने वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी अगले साल के विश्व कप के लिए एंट्री मिल गई है बाकी 8 टीमों को क्वालीफाइंग मुकाबले खेलने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।