Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Major MM Jagdale Trophy: चंबल के इस गेंदबाज ने किया कमाल, एक ही स्पैल में ले लिए 10 दस विकेट

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 10:26 PM (IST)

    मप्र क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित मेजर एमएम जगदाले ट्राफी (अंडर-15) क्रिकेट टूर्नामेंट में चंबल और उज्जैन का मुकाबला रीवा में खेला गया। उज्जैन की दूसरी पारी में चंबल के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज अनुज सविता ने एक ही छोर से हैट्रिक सहित सभी 10 विकेट लिए।

    Hero Image
    चंबल के बॉलर ने लिए 10 विकेट। फोटो- जेएनएन

    इंदौर, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा अनिल कुंबले सहित कई गेंदबाज कर चुके हैं। मगर, घरेलू क्रिकेट में चंबल के युवा गेंदबाज ने एक ही स्पैल में विपक्षी टीम के 10 बल्लेबाजों को आउट करने का अनूठा कमाल किया है। यह भी रोचक संयोग रहा कि इस मैच की अंपायर एक महिला थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मप्र क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित मेजर एमएम जगदाले ट्राफी (अंडर-15) क्रिकेट टूर्नामेंट में चंबल और उज्जैन का मुकाबला रीवा में खेला गया। उज्जैन की दूसरी पारी में चंबल के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज अनुज सविता ने एक ही छोर से हैट्रिक सहित सभी 10 विकेट लिए। उन्होंने 10.3 ओवर के एक ही स्पैल में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए उज्जैन के 10 बल्लेबाजों को आउट किया।

    महिला ने की अंपायरिंग

    आश्चर्य होगा कि इस मैच की अंपायर एक महिला थी। फैसला देने के लिए बतौर अंपायर पूर्व महिला कप्तान ऋतिका बुले मौजूद थीं। ऋतिका मप्र की अंडर-19 टीम की कप्तान रह चुकी हैं। इस मैच की पहली पारी में अनुज ने छह विकेट लिए थे। मैच में उन्होंने कुल 16 विकेट चटकाए। चंबल की दूसरी पारी में यशवर्धन ने 209 रन बनाए। वहीं, आदर्श दुबे ने नाबाद 117 रनों का योगदान दिया।

    संक्षिप्त स्कोर -

    चंबल (पहली पारी) - 251/10

    उज्जैन (पहली पारी) - 185/10

    चंबल (दूसरी पारी) - 343/2 (घोषित)

    उज्जैन (दूसरी पारी) - 119/10

    उज्जैन और 10 विकेट का अनोखा संयोग

    प्रदेश के क्रिकेट में पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा दो बार हुआ है। यह रोचक संयोग है कि दोनों बार टीम उज्जैन की थी। इससे पहले वर्ष 2016 में उज्जैन के लेग स्पिनर पलाश कोचर ने पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। पलाश ने होशंगाबाद में एमवाय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान होशंगाबाद के खिलाफ पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।

    यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: सरफराज अहमद ने खेली रिकॉर्ड पारी, रोमांचक मैच हुआ ड्रॉ