PAK vs NZ: सरफराज अहमद ने खेली रिकॉर्ड पारी, रोमांचक मैच हुआ ड्रॉ
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत ड्रॉ के साथ हुआ। 6 जनवरी को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 449 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम 448 रन बनाए।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। PAK vs NZ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत ड्रॉ के साथ हुआ। बता दें 6 जनवरी को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाडी करते हुए पहली पारी में 449 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) 448 रन बनाए। फिर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन पर पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य मिला।
PAK vs NZ: सरफराज अहमद ने दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक
दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 449 रन बनाए, जिसमें कॉनवे ने 122 रनों की तूफानी पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए।
बाबर आजम और शान मसूद भी जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे, जिसके बाद टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया। इस बीच साउद शकील ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं 4 साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने 78 रनों की अहम पारी खेली और पाकिस्तान टीम 408 रन बनाने में कामयाब हुई। इसके साथ ही बता दें कि सरफराज अहमद पाकिस्तान की तरप से सबसे रन बनाने विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने कामरन अकमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पाकिस्तान के सामने 319 रनों का था टारगेट
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम के स्पिनरों ने दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान के 80 रनों पर ही 5 अहम विकेट चटकाए। ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने कप्तान बाबर आजम और शान मसूद को 6 गेंदों के अंतर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद ईश सोढ़ी ने इमामुल हक को क्लीन बोल्ड किया। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी को पांच विकेट पर 277 रन पर ही घोषित कर दिया था।
कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे ने दमदार शतक जड़ा। उन्होंने इस मैच में 191 गेंदों का सामने करते हुए 122 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा टॉम लाथम ने अर्धशतक जड़ा। पाकिस्तान टीम को जीत के लिए 319 रनों का टारगेट मिला। आखिरी दिन के खेल में पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट पर 179 रन बनाए थे। टीम को जीत के लिए 31 ओवर में 140 रन की जरूरत थी। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने दोनों पारियों में दमदार अर्धशतक जड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।