Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL से पहले कप्‍तान बने Bhuvneshwar Kumar, नीतीश राणा और रिंकू सिंह भी स्‍क्वॉड का हिस्‍सा

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 08:26 PM (IST)

    Syed Mushtaq Ali Trophy सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के लिए सोमवार को उत्‍तर प्रदेश टीम की घोषणा की गई। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और यह 15 दिसंबर तक चलेगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 38 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्‍कर होगी।

    Hero Image
    कप्‍तानी करते नजर आएंगे भुवनेश्‍वर कुमार। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024-25 के लिए सोमवार को उत्‍तर प्रदेश टीम का एलान किया गया। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उत्तर प्रदेश (UP) का कप्तान घोषित किया गया है।

    इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और यह 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 38 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी। टूर्नामेंट देश के 12 विभिन्न स्थानों पर होने वाला है।

    आईपीएल में की है कप्‍तानी

    • भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल चुके हैं।
    • उन्‍होंने 8 मुकाबलों कें फ्रेंचाइजी की कप्‍तानी की है।
    • भुवनेश्‍वर की कप्‍तानी में हैदराबाद ने 2 मैच जीते हैं।
    • साथ ही 6 में फ्रेंचाइजी को हार का मुंह देखना पड़ा है।
    • माधव कौशिक को उपकप्‍तान बनाया गया है।
    • उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 संस्करण में पांच पारियों में 346 रन बनाए हैं।
    • पंजाब के खिलाफ माधव ने 163 रन की पारी खेली थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by UP Cricket Association (@upcacricket)

    रिंकू सिंह को मिली जगह

    उत्‍तर प्रदेश की टीम में रिंकू सिंह, नितीश राणा, यश दयाल, पीयूष चावला, मोहसिन खान और शिवम मावी जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। रिंकू, यश और मोहसिन जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMAT के पिछले सीजन में उत्तर प्रदेश की कप्तानी करण शर्मा ने की थी। यूपी अपने ग्रुप में छह मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। तमिलनाडु और मध्य प्रदेश ने उत्‍तर प्रदेश को हराया था।

    ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तान क्रिकेट में नहीं थम रही उथल-पुथल, ऑस्‍ट्रेलिया से हार के बाद बदला कोच, वसीम अकरम के 'दुश्‍मन' को सौंपी गई जिम्‍मेदारी

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्‍तर प्रदेश का स्‍क्वॉड

    भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), करन शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पीयूष चावला, विपराज निगम, कार्तिकेय जायसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी, विनीत पंवार।

    लंबे समय से बाहर चल रहे कुमार

    भुवनेश्‍वर कुमार लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 22 नवंबर 2022 को खेला था। कुमार ने अपने करियर में 21 टेस्‍ट खेले। इस दौरान 37 पारियों में उन्‍होंने 63 विकेट चटकाए। 121 वनडे में भुवनेश्‍वर कुमार के नाम 141 विकेट हैं। इसके अलावा 87 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 90 विकेट हैं।

    ये भी पढ़ें: 'गोलमाल है भाई सब'… Champions Trophy के लिए भारत को जाना ही पड़ेगा पाकिस्तान! PCB के बयान से फंसा पेंच

    comedy show banner
    comedy show banner