Sanju Samson ने गाया बॉलीवुड का नशीला गाना तो कप्तान Suryakumar Yadav ने कर दिया ट्रोल, बोले- आप मुंबई आ रहे हैं, लेकिन...
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी गायकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ संजू सैमसन लिखा कि कुछ भी मुश्किल नहीं है... क्या मैं मुंबई आ सकता हूं। संजू सैमसन के इस पोस्ट पर अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर उनके मजे लिए। सूर्या ने भी संजू के वीडियो पर कमेंट किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanju Samson Video: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी से खेला जाना है। यह मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होना है। इस मैच से पहले संजू सैमसन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने अपना सिंगिंग का टैलेंट दिखा रहे हैं और सभी का दिल जीत रहे हैं। उनकी इस वीडियो पर कप्तान सूर्या ने भी मजे ले लिए हैं।
Sanju Samson ने गाया गाना तो सूर्यकुमार यादव ने कर दिया ट्रोल
दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी गायकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ संजू सैमसन लिखा कि कुछ भी मुश्किल नहीं है... क्या मैं मुंबई आ सकता हूं। संजू सैमसन के इस पोस्ट पर अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर उनके मजे लिए। सूर्या ने संजू के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप मुंबई आ रहे हैं, लेकिन चेन्नई, राजकोट और पुणे ऑडिशन के बाद।
सूर्या का कमेंट भी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम संजू सैमसन मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हालांकि, तीन मैचों की वनडे सीरीज में संजू सैमसन को नहीं चुना गया। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में भी संजू शामिल नहीं हैं। यानी टी20 में उनके पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st T20I Playing 11: 1 साल बाद मैदान में उतरेंगे शमी, फिर देखने को मिलेगा Sanju Samson का तूफान
टी20 में सैमसन का प्रदर्शन
2015 में भारत के लिए टी20 में पदार्पण करने वाले सैमसन पिछले साल शानदार फॉर्म में थे। केरल के 30 वर्षीय क्रिकेटर ने 13 टी20 मैच खेले और तीन शतकों की मदद से 436 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ एक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतक बनाकर सैमसन ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया, क्योंकि वह एक कैलेंडर साल में तीन टी20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
View this post on Instagram
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।