IND vs PAK: सबको 'अभ्यास' कराने के चक्कर में उतरे ही नहीं सूर्यकुमार, फैंस करते रहे इंतजार; बन गया अद्भुत रिकॉर्ड
भारत-ओमान शुक्रवार को अबू धाबी में पहली बार आपस में भिड़े। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाले भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव अपने बाकी साथियों को बल्लेबाजी का अभ्यास कराने के चक्कर में उतरे ही नहीं। विकेट गिरते जा रहे थे और प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि सूर्य बल्लेबाजी करने उतरेंगे लेकिन वह पैड पहनकर बैठे रहे।

अभिषेक त्रिपाठी, जागरण अबू धाबी : भारत-ओमान शुक्रवार को अबू धाबी में पहली बार आपस में भिड़े। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाले भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव अपने बाकी साथियों को बल्लेबाजी का अभ्यास कराने के चक्कर में उतरे ही नहीं। विकेट गिरते जा रहे थे और प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि सूर्य बल्लेबाजी करने उतरेंगे लेकिन हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव तक बल्लेबाजी करने उतर गए लेकिन भारतीय कप्तान मैदान पर नहीं आए।
यही कारण रहा कि भारतीय टीम कमजोर ओमान के विरुद्ध भी पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर अपेक्षाकृत कम स्कोर 188 रन ही बना सकी। शुरुआती दो मैचों में यूएई और पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी भारतीय टीम इस मैच में अपने बाकी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को जरूरी अभ्यास देना चाहती थी, इसलिए ऐसा किया है।
भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय कप्तान जो ऊपरी क्रम का बल्लेबाज है और वह फिट होने के बावजूद आठ विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरा हो। भारतीय टीम को रविवार को सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध उतरना है।
इससे पहले भारतीय टीम उन बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बल्ले से मौका देना चाहती थी जिन्हें यहां पर ज्यादा गेंदें खेलने को नहीं मिली। भारतीय टीम यहां दो परिवर्तन के साथ उतरी थी। जसप्रीत बुमराह को आराम देने के लिए अर्शदीप को जगह दी गई तो हर्षित राणा को खिलाने के लिए वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया।
अजीबो-गरीब निर्णय
ओमान की गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए लग रहा था कि भारतीय टीम यहां शेख जायद स्टेडियम में 200 से ज्यादा का स्कोर आसानी से पार कर लेगी लेकिन ओपनर और उपकप्तान शुभमन गिल आठ गेंद पर सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि भारत ने छह ओवर के पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे।
पिछले दो मैचों में तीसरे नंबर पर उतरकर नाबाद 47 और नाबाद सात रन बनाने वाले सूर्य ने इस मैच में संजू सैमसन को तीसरे नंबर भेजा जिन्होंने सावधानीपूवर्क अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्हें पिछले दोनों मैचों में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। भारत ने सात ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। इसके बाद अभिषेक शर्मा आउट हुए तो हार्दिक को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।
हार्दिक सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गए। संजू सैमसन ने आठवें ओवर में सीधा शॉट खेला लेकिन गेंद ओमान के गेंदबाज जितेन कुमार के हाथ से गेंद टकराकर सीधे विकेट में घुस गई। इसके बाद पांचवें नंबर पर अक्षर पटेल, छठे नंबर पर शिवम दुबे और सातवें नंबर तिलक वर्मा उतरे।
इसके बाद गेंदबाज हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव भी बल्लेबाजी करने उतर गए लेकिन सूर्य कुमार यादव पैड पहने डग आउट में बैठे रह गए क्योंकि तब तक 20 ओवर खत्म हो चुके थे। ओमान की ओर से शाह फैजल, जितने रामानंदानी और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट लिए। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।