Asia Cup से पहले फिट हुए Suryakumar Yadav! सर्जरी के बाद पहली बार NCA ट्रेनिंग में लिया हिस्सा
Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फिटनेस की राह पर है। अगस्त 2025 की शुरुआत में बेंगलोर स्थित NCA में सूर्या ने नेट ट्रेनिंग शुरू कर दी। ये उनकी सर्जरी के बाद पहली क्रिकेट प्रैक्टिस थी। ये ट्रेनिंग बहुत हल्की थी और मेडिकल टीम की निगरानी में थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Suryakumar Yadav: टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में जर्मनी के म्यूनिख शहर में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी करवाई और अब वह अपनी रिकवरी के दूसरे पड़ाव पर पहुंच गए हैं।
उनके रिहैब से लेकर नेट ट्रेनिंग तक का सफर शुरू हो चुका है। बता दें कि जून 2025 में सूर्या की जर्मनी में सर्जरी हुई, जो पूरी तरह से सफल रही है। ये सर्जरी स्पोर्ट्स हर्निया की थी।
NCA में ट्रेनिंग करते दिखे Suryakumar Yadav
दरअसल, अगस्त 2025 की शुरुआत में बेंगलोर स्थित NCA (National Cricket Academy) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नेट ट्रेनिंग शुरू कर दी। ये उनकी सर्जरी के बाद पहली क्रिकेट प्रैक्टिस थी। ये ट्रेनिंग बहुत हल्की थी और मेडिकल टीम की निगरानी में थी।
BCCI ने यह पुष्टि की कि SKY अपने फिटनेस स्तर को धीरे-धीरे फिर से हासिल कर रहे हैं और वह एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह तैयार होने की राह पर चल रहे हैं। बता दें कि एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है।
यह भी पढ़ें: क्या होता है Sports Hernia? Suryakumar Yadav ने जर्मनी में कराई इसकी सर्जरी
दलीप ट्रॉफी से हुए थे बाहर
सर्जरी की वजह से सूर्यकुमार को दलीप ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा और पश्चिम क्षेत्र के चयनकर्ताओं ने उन्हें अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया। हालांकि उन्होंने उनकी उपलब्धता जानने के लिए संपर्क किया था। सूर्या ने पहले ही रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए में जांच करा ली थी, जिससे संकेत मिलता है कि घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी फिलहाल मुमकिन नहीं।
शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली पश्चिम क्षेत्र की टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे कई सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं।
Asia Cup से पहले फिटनेस हासिल करने पर नजरें
आईपीएल 2025 में सूर्या शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 717 रन बनाए थे जो साई सुदर्शन के बाद किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन थे। वह सचिन तेंदुलकर के बाद एक ही सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस के दूसरे बैटर भी बने थे।
उनके फॉर्म ने मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने में खास मदद की थी, जिसमें एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस पर जीत भी शामिल थी, लेकिन दूसरे क्वालिफायर मैच में टीम हारकर बाहर हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।