Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है Sports Hernia? Suryakumar Yadav ने जर्मनी में कराई इसकी सर्जरी

    Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery: भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी लाइफ का अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी जर्मनी में कराई हैं। सूर्या द्वारा शेयर की गई फोटो में उन्हें हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए देखा जा रहा है। आज जानते हैं स्पोर्ट्स हर्निया आखिर होता क्या है?

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 26 Jun 2025 11:46 AM (IST)
    Hero Image

    Sports Hernia क्या होता है, जिसकी Suryakumar Yadav ने कराई सर्जरी

    Suryakumar Yadav Health Update: टीम इंडिया के टी20 कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी जर्मनी में कराई, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्या इस इंजरी से जूझ रहे थे, जिसका नाम स्पोर्ट्स हर्निया है।

    उन्होंने अपनी लाइफ अपडेट देते हुए ये भी बताया कि उनकी सर्जरी सफल हुई है और वह अभी रिकवरी के रास्ते पर हैं। ऐसे में जानते हैं स्पोर्ट्स हर्निया क्या होता हैं, जिसकी सूर्या ने सर्जरी कराई?

    क्या होता है स्पोर्ट्स हर्निया? (What is Sports Hernia)

    स्पोर्ट्स हर्निया (Sports Hernia), पेट या कमर के निचले हिस्से में होने वाली एक सॉफ्ट टिशु चोट है, जो आमतौर पर एथलीटों में देखी जाती है। यह आमतौर पर दौड़ने, मुड़ने या किक मारने जैसी मूवमेंट्स के कारण होती है। 

    बता दें कि यह एथलीट्स के बीच आम चोट हैं। नाम के बावजूद यह वास्‍तव में सच्‍ची हर्निया नहीं है क्‍योंकि इसमें आंतरिक अंगों का कोई उभार नहीं होता।

    ऑर्थो इन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ये इंजरी तब होती है जब खेल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव होता है। खेलते वक्त खिलाड़ियों का ज्यादा देर तक खड़े रहना और अपने पैरों को ज्यादा मोड़ना, उससे स्पोर्ट्स हर्निया की इंजरी होती है।

    यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav को आखिर क्या हुआ? अचानक जर्मनी में कराई सर्जरी; अपनी लाइफ पर दी बड़ी अपडेट

    जैसे की फुटबॉल के मैच में खिलाड़ियों को किक मारते हुए देखा जाता है, जिससे काफी स्पोर्ट्स हर्निया की चोट से जूझते हैं। ये इंजरी खासतक रेसलिंग, फुटबॉल, जैसे खेलों में खिलाड़ियों को होती हैं।

    इस इंजरी से जूझने वाले इंसान को लगातार दर्द रहता है। ये दर्द तब ज्यादा बढ़ता है जब शारीरिक गतिविधी ज्यादा होती है। दर्द ज्‍यादा होने की स्थिति में इसका इलाज सिर्फ सर्जरी ही रहता है।

    Suryakumar Yadav ने स्पोर्ट्स हर्निया की कराई सर्जरी

    सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइफ अपडेट दिया है। उन्होंने अपनी अस्पताल की एक फोटो शेयर की है, जो कि उनकी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद की है।

    उन्होंने पोस्ट में लिखा, 

    पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सफल सर्जरी के बाद, मैं ठीक होने की राह पर हूं। क्रिकेट के मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहा हूं।

    -

    सूर्यकुमार यादव