Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryakumar Yadav को आखिर क्या हुआ? अचानक जर्मनी में कराई सर्जरी; अपनी लाइफ पर दी बड़ी अपडेट

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:49 AM (IST)

    Suryakumar Yadav Surgery Update: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो शेयर की हैं। उन्होंने अपनी लाइफ पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी अभी जर्मनी में सर्जरी हुई है। ऐसे में वह बांग्लादेश दौरे से बाहर हो सकते हैं।

    Hero Image

    Suryakumar Yadav की जर्मनी में हुई स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Suryakumar Yadav Surgery Update: भारतीय क्रिकेट टीम के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है।

    25 जून की रात को सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से अपनी फोटो शेयर कर सभी को इसकी जानकारी दी। इस पोस्ट के दौरान उन्होंने ये भी लिखा कि वह रिकवरी की राह पर हैं और वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryakumar Yadav ने कराई  सर्जरी

    दरअसल, 34 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी हेल्थ की जानकारी दी। उन्हें रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने टी20 टीम की कमान सौंपी हैं। अभी वह ब्रेक पर चल रहे हैं, जहां उन्होंने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई। इसकी जानकारी उन्होंने खुद पोस्ट के जरिए दी।

    सूर्या ने लिखा, 


     

     

    लाइफ अपडेट, पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सफल सर्जरी के बाद, मैं ठीक होने की राह पर हूं। क्रिकेट के मैदान पर लौटने का इंतजार कर रहा हूं।

    -

    सूर्यकुमार यादव

    सूर्यकुमार के इस पोस्ट से ये साफ समझ आ रहा है कि वह जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब सूर्यकुमार स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी (Suryakumar Yadav Sports Herni Surgery) करा रहे हैं। इसेस पहले वह 2024 में भी ये करा चुके हैं। वहीं, 2023 में उन्होंने टखने की सर्जरी करवाई थी।

    यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को मिली चुनौती, IPL विजेता ने ठोकी टीम इंडिया की कप्तानी की दावेदारी

    Suryakumar Yadav बांग्लादेश दौरा मिस कर सकते हैं

    भारतीय टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां उन्होंने टी20I सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 26 अगस्त से होना है, जिसका आखिरी मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी वैसे तो 2 महीने का समय है, ऐसे में अगर सूर्या पूरी तरह से फिट नहीं होते तो वह सीरीज को मिस कर सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में उप-कप्तान अक्षर पटेल कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।