Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Hall of Fame में धोनी की एंट्री हुई तो साथी खिलाड़ी ने लुटाया प्‍यार, सही कारण भी गिना दिए

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:12 PM (IST)

    एक महेंद्र सिंह को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता। माह ...और पढ़ें

    Hero Image
    धोनी की कप्‍तानी में भारत ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतीं। इमेज- एजेंसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्‍तानें में से एक महेंद्र सिंह को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता। माही की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी उठाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने 2020 में के सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया था। धोनी के साथ ही सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। भारतीय टीम के साथ ही आईपीएल में भी लंबे समय तक धोनी के साथ खेलने वाले सुरेश रैना ने धोनी के लिए खास मैसेज शेयर किया है।

    रैना ने इंस्‍टाग्राम पर धोनी की एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, "लीजेंड हॉल में एंट्री! धोनी के क्रिकेट में अविश्वसनीय करियर और योगदान ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में जगह दिलाई है। बेहतरीन फिनिश से लेकर खेल को बदलने वाली लीडरशिप तक, धोनी भाई ने खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके शांत स्वभाव, तेज तर्रार प्रवृत्ति और अटूट प्रतिबद्धता ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। खेल के एक सच्चे आइकन और लीजेंड, उनकी विरासत क्रिकेटरों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

    आईसीसी हॉल ऑफ फेम में उन क्रिकेटरों को शामिल किया जाता है, जिन्‍होंने खेल में अहम योगदान दिया। खिलाड़ी अपने आखिरी इंटरनेशनल प्रदर्शन के पांच साल बाद इसमें शामिल होने के पात्र होते हैं। धोनी ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में खेला था। धोनी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई दिग्‍गज मैथ्यू हेडन, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला और न्यूजीलैंड के महान स्पिनर डेनियल विटोरी को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है।

    महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी हॉल ऑफ फेम पाने वाले 11वें भारतीय बन गए हैं। कैप्‍टन कूल से पहले वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, कपिल देव, डायना इडुल्जी, वीनू मांकड, सचिन तेंदुलकर, बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, नीतू डेविड को यह सम्‍मान मिल चुका है।

    ये भी पढ़ें: एमएस धोनी को आईसीसी ने दिया खास सम्मान, 12 साल बाद मिली मेहनत को पहचान